,बिजली चोर ने एसडीओ गूलर रोड क़ो दी जान से मारने की धमकी, पुलिस मै दी शिकायत

रिपोर्टर आकाश कुमार 07/09/21
जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत बिद्युत एसडीओ प्रथम गूलर रोड क़ो एक बिजली चोर ने रात्रि मै जान से मारने की धमकी दी है, इस घटना की पीड़ित अधिकारी ने इलाका पुलिस मै आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है
मिली जानकारी के मुताबिक उपखंड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम श्री कर्मवीर सिंह गूलर रोड पर तैनात है, उन्होंने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि विधुत उपकेंद्र डी सेंटर क्षेत्र मै दिनांक 05/09/2019 क़ो प्रवर्तन दल के साथ जूनियर इंजिनियर श्री भरत सिंह ने बिजली चोरी की शिकायत के आधर पर मो, एजाज अंसारी पुत्र मो, इलियास अंसारी निवासी टावर वाली गली से पहले सुवेदार परचून की दुकान वाली गली न0 14 ट्रांसफार्मर के पास रोरावर के परिसर पर छपा मारा जिस पर आई डी संख्या 3881418911 औद्योगिक पांच किलो वाट का विधुत मीटर स्थापित था, परन्तु टीम ने परिसर का बारीकी से निरिक्षण किया तो पाया की उक्त कनेक्शन धारक ने मीटर से पहले बिधुत केविल काट कर चोरी करते हुए पाया गया था, उक्त आरोपी के खिलाफ थाना देहली गेट मै बिधुत चोरी का मुकदमा संख्या 606/2019 दर्ज कराया था, परन्तु 29/11/ 2019 से आज तक मामला न्यायलय मै बिचारधीन है, उक्त आरोपी तभी से रंजीस रखता है,
एसडीओ श्री कर्मवीर सिंह ने साथ मै यह भी बतया की दिनांक 05 व o6 09/2021 की रात्रि मै आरोपी मो, एजाज अंसारी ने अपने मोबाइल संख्या 9358253451 से मेरे सी 0 यू 0 जी0 मोबाइल 9193305602 पर घातक धमकी भरे मैसेज भेजे है, जिससे प्रार्थी व परिवार मै भय बैठ गया है, इस घटना की पीड़ित अधिकारी श्री कर्मवीर सिंह ने 06/09/21 क़ो आरोपी के खिलाफ इलाका पुलिस मै नामदर्ज एफ आई आर दर्ज कराई है,
इधर थाना देहली गेट प्रभरी निरिक्षण श्री प्रमेद्र कुमार ने बताया की बिधुत बिभाग के एसडीओ गुलर रोड ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है,जाँच कर कार्रवाई की जाएगी,