बिजली बकाए दारो के खिलाफ चाला विशेष अभियान काटे विद्युत कनेक्शन हुई 64 लाख की वसूली

आकाश रॉय की रिपोर्ट 31/08/2020
अलीगढ़ महानगर में विद्युत नगरी मंडल में रविवार को विशेष अभियान चलाकर 367 लोगों के बकाए पर विद्युत कनेक्शन काटे गए साथ ही 64 लाख रुपए की वसूली भी की गई है बिजली विभाग की ओर से दस हजार अधिक के बकायेदारों के खिलाफ विशेषज्ञ अभियान चलाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार दिन रविवार को विद्युत नगरी मंडल के चारों खंडों में 367 कनेक्शन काट दिए गए हैं परंतु अधीक्षण अभियंता श्री एस के जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि खंड प्रथम में 89 कनेक्शन काटे गए है और 16 लाख 45 हजार रुपए की वसूली भी हुई है खंड द्वितीय 105 कनेक्शन काटे गए साथ में 18,लाख 83 हजार रुपए की वसूली की गई है इस दौरान खंड तृतीय मे 101 कनेक्शन काटे गए साथ में 15 लाख 75 हजार रूपए की वसूली भी की गई है इसी क्रम खंड फोर्थ में 72 कनेक्शन काटे गए साथ 12 लाख 52 हजार रुपए की वसूली भी की गई है अधीक्षण अभियंता ने साथ में यह भी बताया है कि अगर उपभोक्ता समय पूर्वक बिजली बिल जमा नहीं करता है तो अभियान आगे भी चलता रहेगा