बिजली विभाग की टीम को चोरी पकड़ना पड़ा भरी,लोगो ने किया सरिया से हमला, जेई घायल,

बिजली विभाग की टीम को चोरी पकड़ना पड़ा भरी,लोगो ने किया सरिया से हमला, जेई घायल,
अलीगढ़/लखनऊ राजधानी के बख्शी का तालाब अंतर्गत आईआईएम रोड पर आज सुबह बिजली विभाग टीम बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया टीम ने डिंगुरिया क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने पर बिजली चोरों ने लोहे की सरिया से चेकिंग टीम पर हमला कर दिया हमले में अवर अभियंता समेत कई कर्मचारी घायल हो गए। इस घटना पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए चिकित्साले भेजा है,
मिली सूचना के मुताबिक आज बुधवार की सुबह बख्शी का तालाब उपकेंद्र अवर अभियंता अपनी टीम के साथ बिजली चोरी रोको अभियान के तहत चोरी पकने पर लोगो ने टीम को घेरा बंदी कर गली गलोच कर हमला कर दिया इस दौरान घायल अवर अभियंता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जानकारी जैसे ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत को मिली, वह सीधे जेई का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने जेई अंकुश मिश्रा से बातचीत की और भरोसा दिया कि, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी ,इधर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की तरफ से लगातार पावर कारपोरेशन प्रबंधन से अवर अभियंताओं को चेकिंग अभियान के दौरान सिक्योरिटी उपलब्ध कराने की मांग की है।
परंतु तमाम सारे पिछले हमलों की सूची बनाकर भी सौंपी गई है। साथ मै अवगत कराया गया है कि, अभियान के दौरान जूनियर इंजीनियरों पर जानलेवा हमले होते रहे हैं।
बिना सुरक्षा के अभियान चलाना काफी मुश्किल है।
आपको बता दे की संगठन की कई बार मांग के बावजूद अभी तक अवर अभियंता को सुरक्षा देने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है,
संविदा कर्मियों ने कहा कि, जब अधिकारी पर हमला हुआ तो, आईएएस अधिकारी उनका हालचाल लेने पहुंच गए,
लेकिन संविदा कर्मियों के हाथ कट जाते हैं, पैर कट जाते हैं, जल जाते हैं, लेकिन उनसे मिलने एमडी तो, छोड़िए बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं आता। उल्टा उनका वेतन काट लिया जाता है। इस और भी अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। आपको बता दें कि, बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने अधीनस्थों को फरमान जारी किया कि, बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जाए। रात दिन अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकी जाए। सीनियर अफसरों के आदेश के बाद जूनियर अधिकारी मैदान में रात दिन बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने उतर पड़े हैं,
इधर इलाका पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,