बिजली विभाग की टीम ने दर्जन भर बिजली चोरों को पकड़ा, कराई 12 के खिलाफ रिपोर्ट

रिपोर्ट दिलीप सागर
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र में बिधुत विभाग की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ गुरुवार की सुबह घुड़िया बाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरों को पकड़ा
आपको बता दें कि विधुत उपकेंद्र गुलर रोड पर तैनात अवर अभियंता ने शुक्रवार को बाल्मिकी समाज के लोगो की पुलिस थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी
जानकारी के अनुसार शहंशाह वाली गली गाजियाबाद निवासी गणों द्धारा हमारे संवाददाता को बताया कि गुलर रोड जूनियर इंजीनियर महेश चंद शर्मा ने अन्य लोगो को छोड़ कर हमारे समाज के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया,
आपको बता दें कि क्षेत्रीय लोगो को बिजली चोरी की रिपोर्ट होने की जानकारी होने पर सभी लोगो ने शुक्रवार को एकत्रित हो कर गुलर रोड पर संध्या के उपरांत काटा हंगामा
इधर हंगामा काट रहे लोगो को गुलर रोड उपखंड अधिकारी ने इन सुबह आने का आश्वासन देकर घर भेज दिया है
इन लोगो पर लगा बिजली चोरी का आरोप गिरेशा देवी पुत्री छोटेलाल, विमला देवी पुत्री सुखी चौधरी, मंजू देवी पत्नी दिलीप कुमार, दीपांशु चंदेल पुत्र कालीचरण चंदेल, राहुल पुत्र दिनेश चंद, , सुनील कुमार पुत्र राम भरोसी, निवासीगण शहंशाह वाली गली गुड़िया बाग सहित अन्य लोग,
इस दौरान विधुत उपकेंद्र गुलर रोड अवर अभियंता महेश चंद शर्मा का कहना है की गुरुवार की सुबह सयुक्त बिजली टीम के साथ ने बिजली चोरों के खिलाफ चैकिंग अभियान में घुडिया बाग, सराय मियां ख्वाजा चौक जंगल गढ़ी, झंडा चौक सराय मियां क्षेत्र अवैध रूप से पोल से सीधी कटिया केविल डालकर दर्जन भर लोगो को पकड़ा
इन सभी आरोपियों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है
इसी नाराज होकर कुछ बिजली चोरों ने गुलर रोड पर आकर हंगामा काटा
बिजली चोरी के आरोपियों को पकड़ ने वाली टीम में
ई o कर्मवीर सिंह गुलर रोड,
अवर अभियंता महेश चंद शर्मा गुलर रोड,
अवर अभियंता राजन सिंह, शांति निकेतन एडीए,
जूनियर इंजीनियर संदीप सिंह विधुत उपकेंद्र खैरेश्वर,
मुकेश पाल सिंह, संविदा कर्मी ललित शर्मा सहित अन्य कर्मी गुलर रोड
प्रवर्तन दल के प्रभारी नीरज शर्मा
, अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मोजूद रहे