बिजली विभाग की टीम ने महिला सहित 4 के खिलाफ बिजली चोरी की कराई रिपोर्ट

बिजली विभाग की टीम ने महिला सहित 4 के खिलाफ बिजली चोरी की कराई रिपोर्ट
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों मै उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर आज सुबह बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला कर महिला सहित चार लोगो को पोल से अवैध कटिया केविल डालकर चोरी करते हुए पकड़ा, हुआ मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को विधुत उपकेंद्र गूलर अवर अभियंता महेश चंद शर्मा ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर आज सुबह के उपरांत बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला कर विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग की परंतु चैकिग के दौरान पाया की भावना पत्नी मनोज निवासी निरंजन पूरी पशु अस्पताल के परिसर पर मीटर से अतिरिक पोल से सीधी कटिया केविल डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है, इसी क्रम में नई निवासी उस्मान पड़ा मालियान चौक अलीगढ़, तोसीफ़ निवासी जंगल गढ़ी टावर वाली गली सहित चार लोगो को पोल से सीधी अवैध कटिया केविल डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है,परंतु अवर अभियंता इन सभी लोगो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही 2003 की धारा 135 के तहत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है,
इधर विधुत उपकेंद्र गूलर अवर अभियंता महेश चंद शर्मा जी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस थाना बाराद्वारी पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है,
इधर बिजली चोरों को पकड़ने वाली बिधूत टीम में
विधुत उपकेंद्र गूलर अवर अभियंता महेश चंद शर्मा ,
लाइन मैन मो हबीब संविदा कर्मी,
लाइन अफजाल सविंदा कर्मी,
ललित शर्मा संविदा कर्मी,
खन्ना उर्फ राजकुमार संविदा कर्मी
सहित हरिओम संविदा कर्मी भी मौजूद रहे,
समाचार लिखें जाने तक बिजली चोरों मै हलचल मची हुई थी