बिजली विभाग की टीम से चैकिंग के दौरान इंडस्ट्रीज मालिक के भाई से नोकझोक, एस डी एम,व पुलिस को दी सूचना

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
शाहजहां पुर जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक इंडस्ट्रीज का मीटर बदलने को लेकर विद्युत विभाग की टीम से हुई प्रतिष्ठान मालिक की नोकझोंक,एसडीएम व पुलिस बल के पर विद्युत विभाग ने मीटर बदल कर किया सील मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01/02/2021
सोमवार को नगर की कोतवाली के समीप वासु ग्राम उद्योग इंडस्ट्रीज में विद्युत विभाग के एसडीओ सौरभ शाक्य चेकिंग करने के लिए पहुंचे।इस दौरान उन्होंने विद्युत मीटर भी चेक किया मीटर की हालत पर उन्होंने संदेश जताया इस पर प्रतिष्ठान मालिक द्वारा उन्हें तर्क देकर आश्वस्त कर दिया गया।लेकिन विद्युत एसडीओ संतुष्ट नहीं हुए और अपनी टीम को बुलाकर दोबारा मीटर चेक कराने की बात कही लेकिन तब तक बकौल राहुल गुप्ता की रोहित अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए लेकर चले गए हैं और उनके आने पर ही मीटर चेकिंग की जाए।इस पर विवाद बढ़ता ही चला गया और बात यहां तक पहुंच गई कि एसडीओ ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही एसडीएम वेद सिंह चैहान और कोतवाली प्रभारी प्रवीन सोलंकी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद लगभग 2 घंटे के इंतजार के बाद एसडीएम और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहुल गुप्ता को काफी समझा बुझाकर मीटर चेक कराने के लिए राजी कर लिया।हालांकि अधिकारियों ने मीटर चेक किया परन्तु संदेह होने पर मीटर को बदल कर नया लगा दिया है तथा पराने मीटर को सील कर दिया है हालांकि विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से राहुल गुप्ता नाराज़ हैं