बिजली विभाग के अधिकारी को बुजुर्ग किसान को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, किसान ने फांसी लगा कर की आत्म हत्या

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर के थाना बरला क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग के एस डी ओ ने दबंगई दिखाते हुए किसान को मारा जोर दार थप्पड़ इस घटना से आहत किसान ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरला इलाके के गाँव सुनहरा में बिजली बिभाग की टीम किसान के घर बकाए पर कनेक्शन काटने पहुँचे थी परंतु उपभोक्ता किसान ने एस डी ओ से कनेक्शन न काटने का अनुरोध कर ही रहा था की एसडीओ ने दबंगई दिखाते हुए किसान को थप्पड़ जड़ दिया यह खबर पूरे ग्राम आग की तरह फ़ैल गई इस घटना से आहात किसान ने कुछ ही देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इधर बिजली विभाग टीम ने यह सुनते ही कि उपभोक्ता ने फांसी लगा ली है, तत्काल कार्य छोड़ रफू चक्कर हो गए, परंतु किसान पर विद्युत विभाग का डेढ़ लाख रुपये बकाया बताया जा रहा है.
जबकि परिवार का कहना है बिल मात्र तीन हजार रूपए का है इधर ग्राम वासियों ने मृतक के सव को लेकर विद्युत उपकेंद्र बरला रख कर रास्ता जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई परन्तु सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई इस दौरान पुलिस ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियो को दे दी गई सूचना मिलते ही एस डी एम घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो से जानकारी की उक्त मृतक के भतीजे बबलू ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी घरेलू कनेक्शन काट ने को लेकर चाचा रामजी लाला 58 बर्षिय को थप्पड़ जड़ दिया था इसी से आहत फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है परन्तु ग्रामिड की मांग है कि मृतक के परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए, और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर, और एस डी ओ, के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाए यह सुन एस डी एम ने ग्रामवासियों को समझाते हुए कहा लिखित रूप से तहरीर दो तहरीर के आधार पर जांच करा कर जो भी दोसी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इधर एस डी एम पंकज कुमार अतरौली ने बताया कि मृतक के सब का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है