बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी की निरस्त, प्रबंधक निदेशक

बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी की निरस्त, प्रबंधक निदेशक
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़/लखनऊ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने एक आगामी तोहारों की छुट्टी निरस्त करते हुए फरमान जारी किया है,
मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को उन्होंने 31 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी बिजली कर्मियों का अवकाश निरस्त कर दिया है,
साथ अपरिहार्य कारणों से छुट्टी लेने पर प्रबंध निदेशक की अनुमति आवश्यक है,
इस आदेश के बाद बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों का दशाहरा,अहोई अष्टमी, करवा चौथ और दीपावली, गोवर्धन पूजन की छुट्टी लगभग निरस्त गई है,
30 सितंबर को कारपोरेशन के एमडी ने सभी वितरण निगमों को ”राजस्व संग्रह अभियान” चलाने का फरमान जारी किया था,
इस फरमान के तहत शहर भर के सभी विधुत उपकेंद्रों को दो करोड़ रूपया और ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक उप केंद्रों को एक करोड़ रुपये प्रतिदिन राजस्व वसूली करनी थी,
परंतु इस फरमान के तहत अधिकारी लगातार उपभोक्ताओं पर दबाव बनाकर राजस्व वसूली करने में जुट गए हैं थे,
इसी के साथ कारपोरेशन प्रबंध निदेशक एम देवराज ने वितरण निगम के सभी प्रबंध निदेशकों को एक और पत्र जारी कर कहा कि त्योहार के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही राजस्व के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बहुत ही कम है। ऐसी स्थिति में राजस्व पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए 31 अक्टूबर तक निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को अवकाश ना दिया जाए,
इस आदेश के बाद डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर ने सभी जिलों के मुख्य अभियंता को पत्र जारी कर कहा कि किसी को अवकाश ना दिया जाए, अगर किसी अपरिहार्य कारणों से कर्मियों को अवकाश देने की आवश्यकता है तो मुख्य अभियंता से सहायक अभियंता तक के अवकाश की अनुमति प्रबंध निदेशक से ली जाए परंतु अवर अभियंता, टीजी 2, कार्यालय सहायक और संविदा कर्मियों के अवकाश के लिए मुख्य अभियंता से अनुमति प्रधान की जाएगी,