बिजली विभाग के कर्मचारी ने दूसरे क्षेत्र में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेकर दिया बिजली कनेक्शन

अलीगढ़ महानगर के देहली गेट क्षेत्र के विद्युत विभाग के कर्मचारी ने तीस हजार रूपए की रिश्वत लेकर दूसरी डिवीजन प्रथम बरा द्वारी के क्षेत्र में 2 किलो वाट विद्युत कनेक्शन देने का मामला प्रकाश में आया है
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र गूलर रोड पर तैनात कर्मचारी मुकेश पाल सिंह एक अन्य कर्मचारी के साथ मेरे घर पर आधमका तथा कहने लगा आपके यहां मोंबतियो का कारखाना चल रहा है आप पर कम से कम एक लाख रुपए का जुर्माना लगेगा यह सुन उपभोक्ता ने मामला यही खत्म करने को कहा परंतु मुकेश पाल सिंह ने कहां आपको 2 किलो वाट कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन दे देगे परंतु पचास हजार रुपए की डिमांड रखी इसी बीच अपने किसी परिचित जे 0 ई से बात करा कर तीस हजार रुपए लेकर मामला शांत हुआ तथा हमारे संवाददाता को उपभोक्ता ने फोन द्वारा अवगत कराते हुए बताया है कि विद्युत कनेक्शन आई डी संख्या 8659668125/दो किलो वाट कमर्शियल मेरी मां सुधा देवी पत्नी नवल किशोर निवासी वाटर वर्क्स न्यू अशोक नगर बरा दुआरी के नाम से दिनांक 23 /07/ 2019 को स्थापित किया परन्तु प्रार्थिया के पुत्र ने हमारे संवाददाता को साथ में यह भी बताया है कि मुकेश पाल सिंह ने विद्युत मीटर स्थापित करते हुए उपभोक्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले की किसी से शिकायत मत करना वरना आपके लिए परिणाम भेंकर साबित हो सकते हैं