
संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 29/10/2020
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया हरदी दुर्गा स्थान जाने वाली सड़क में तुलापट्टी पंचायत व रामनगर सीमा के समीप मंगलवार की रात एक शराब कारोबारी को पिपरा पुलिस जान की बाजी लगाकर पकड़ने में सफलता पाई। मिली जानकारी अनुसार पिपरा पुलिस को गुप्त सूचना मंगलवार की शाम को मिली कि एक शराब कारोबारी द्वारा कार से शराब लाई जा रही है। तब पिपरा पुलिस द्वारा इसे पकड़ने के लिए आसपास के बनाए सभी बेरियर पर पुलिस तैनात कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दिया। देर रात शराब लदी कार को पिपरा पुलिस ने पिपरा में रुकने कहा लेकिन कार सहित कारोबारी तेज रफ्तार से भागने लगे पिपरा पुलिस द्वारा दल बल के साथ शराब लदी कार का पीछा किया। बैरियर को तोड़ते हुए कार कटैया चौक पहुंचा वहां भी बैरियर लगा देख कारोबारी कार लेकर कटैया हरदी दुर्गास्थान जाने वाली सड़क की ओर भागने लगा। कार का पीछा करते हुए पिपरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला कार से शराब कारोबारियों का पीछा कर रहे थे कि लाल पट्टी गांव के समीप सड़क में तिखी मोर रहने के कारण पिपरा थाना अध्यक्ष की कार पलटी खाकर सड़क के नीचे धान के खेत में गिर गया जिससे थानाध्यक्ष जख्मी हो गए। गस्ती पुलिस भी शराब कारोबारी का पीछा कर रहे थे जो रामनगर तुलापट्टी पंचायत सीमा के समीप भाग रहे कार से शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। शराब कारोबारी मयंक कुमार पिता मुकेश कुमार सिंह सुपौल वार्ड नंबर 6 स्टेशन चौक का रहने वाला जो क्विड गाड़ी नंबर बी आर 50 ऐल 9653 में 10 पेटी अंग्रेजी शराब था। जिसमें आर एस की 4 पेटी इम्पेयम ब्लू 6 पेटी में कुल 375 ऐम ऐल की 240 बोतल में 90 लीटर शराब बरामद हुआ शराब सहित कार को पिपरा थाना लाया गया। पिपरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के ऊपर शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।