बिहार,प्रेमी प्रेमिका की थाना में कराई शादी,थाना प्रभारी ने दिया आशीर्वाद

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 15/12/2020
कैमूर जनपद बिहार के भभुआ में थाना पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका की कराई शादी पुलिस ने निभाया पंडित का रोल फिर हिंदू धर्म के विधि विधान के अनुसार धूम धाम से हुई शादी
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14/12/2020 को प्रेमी प्रेमिका को रोहतास जिले के कहगर थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव से लाकर महिला थाना भभुआ स्थित कोटेश्वर मंदिर में शादी कराई गई है
एक साल पहले शादी समारोह में आए एक युवक को गांव के ही एक लड़की से हो गया प्यार। कई महीनों तक फोन पर बातचीत करने का जारी रहा सिलसिला। जब शादी करने की लड़की देने लगी दबाव तो आरोपी शादी करने से मुकरा और लड़के के परिजनों द्वारा लड़की के परिजनों से दहेज में लाखों रुपए का किया जाने लगा डिमांड। फिर पीड़िता ने जनपद कैमूर के एसपी के पास आवेदन देकर शादी कराने का अनुरोध किया था जहां एसपी के आदेश पर महिला थाना स्थित कोटेश्वर मंदिर में धूमधाम से दोनों के परिजनों को बुलाकर करा दी गई शादी। नहीं मिले पंडित तो पुलिस ने निभाया पंडित का भूमिका। पुलिस ने मंत्रोच्चारण के साथ कराया शादी संपन्न। दोनों के परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी करा कर थाने से विदा किया है इस दौरान थाना प्रभारी ने नव जोड़े को खुशी आशीर्वाद भी दिया है