बिहार
बिहार, अज्ञात चोरों ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का ताला चटका कर कीमती सामान किया चोरी

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 28/10/2020
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लिटियाही के छात्रावास के छत होते हुए अंदर प्रवेश कर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा इनवर्टर, कंप्यूटर प्रिंटर मॉनिटर चोरी कर ली गई। घटना 25 अक्टूबर की रात्रि की हैं। इसकी जानकारी वार्डन शारदा सिन्हा को 26 अक्टूबर को किसी ने फोन पर दिए। वार्डन शारदा सिन्हा ने बताया कि चोरो ने गाड पर नशेली पदार्थ छीरक कर बेहोश कर दिया तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसका इलाज अभी चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तीसरी बार चोरी की घटना को अनजाम दिया गया है। जिसका मुख्य कारण है चार दिवारी का छोटा होना।