बिहार
बिहार, जंगल में चारा लेने गई नाबालिग दिव्यांग किशोरी से अज्ञात लोगो ने किया गैंगरेप

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट
मधुबनी जनपद बिहार के थाना हरलखी क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में चारा लेने गई नाबालिग दिव्यांग किशोरी को अकेली पाकर अज्ञात ने सामूहिक बलात्कार किया है इलाका पुलिस ने पीड़ितकिशोरी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,
जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में पीड़िता किशोरी के परिजनों के मुताबिक, बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही किशोरी बोलने और सुनने में असमर्थ है।परंतु मंगलवार दोपहर के उपरांत वह बकरी के लिए चारा और जलावन की लकड़ी लेने नजदीक के गांव मनहरपुर के जंगलों की तरफ नदी किनारे गई थी इसी बीच अज्ञात लोगो ने यह घटना को अंजाम दिया है