बिहार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर कर चले लाठी डंडे घायल की अस्पताल में हुई मोत

घटना स्थल पर जमा भीड़ को तित्रवित्र करती पुलिस
रमेश कुमार संवाददाता
13/06/2020
(सुपौल): जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की तीन दिन बाद पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत। जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पंचायत स्थित कौशली पट्टी वार्ड नंबर 19 टकना टोला में बुधवार 10 जून को दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर नापी के समय जमीन पर हुई धक्का मुक्की से प्रथम पक्ष तनाव में आकर द्वितीय पक्ष के घर पर हथियार से लेश होकर की मारपीट। मृतक रविन्द्र यादव उर्फ अकल यादव व बबलू यादव के बीच छ: धुर जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। जिसे अमीन के द्वारा नापी किया जा रहा था उसी समय दोनो पक्षो के बीच धक्का मुक्की हुआ जिसको ग्रामीणो ने छुड़ा दिया। फिर संध्या 5:00 बजे के करीब प्रथम पक्ष के बबलू यादव, लखन यादव दोनो पिता सीताराम यादव व रामदेव यादव, हीरालाल यादव दोनो पिता स्वर्गीय जनक यादव व अन्य के साथ द्वितीय पक्ष रविन्द्र यादव उर्फ अकल यादव के दरवाजे पर पहुंचे उस वक्त रविन्द्र यादव अपने पशु के नाद में चारा डाल रहे थे। कि अचानक बबलू यादव व अन्य लाठी से रविंद्र यादव के ऊपर जानलेवा हमला किया परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े ग्रामीणों को आते देख बबलू यादव वह अन्य भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने घायल रविंदर यादव को पिपरा पीएससी ले गया वहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सुपौल सदर में डॉक्टरों ने मरीज के बिगड़ते हालत को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। डीएमसीएच पहुंचने के बाद वहां पर भी रविंदर यादव के गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। पीएमसीएच पहुंचने के बाद डॉक्टर ने घायल रविन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया शुक्रवार की संध्या में शव को पोस्टमार्टम कर मृतक के परिवार वालों को सौंपा गया। शव को लेकर शनिवार की सुबह अपने घर पहुुंचे मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालोंं का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक रविंदर यादव की पत्नी शकुंतलाा देवी ने बताया कि मेरा पति अकेला कमाने वाला था जो मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा था अब मेरे बच्चेे का क्या होगा जीवन में अंधेराा ही छाा गया। इधर मृत्यु की खबर पिपरा थाना को दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों और मृतक के परिवार वालों के द्वारा लाश को ट्रैक्टर पर लादकर सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग 327ई कटैया चौक के पास जाम करने के लिए निकले कि तुलापट्टी पंचायत सरकार भवन के पास पिपरा पुलिस अपने दल बल के साथ वहां पहुंची और इन लोगों को रुकवा कर समझाने-बुझाने लगे लेकिन उन लोगों ने मानने केेे लिए तैयार नहीं हुए उन लोगों का कहना था कि हम लोगों को आरोपी की गिरफ्तारी अभी चाहिए। तभी मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विद्यासागर पहुंचे और मामले को बारीकी से जांच करने लगे जांच के बाद मृतक के यहां परिवार वालों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बोले कि बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगा आप लोग भी आरोपी के ऊपर विशेष ध्यान रखें अगर आरोपी कहीं देखा जा रहा है तो उसे बांध कर रखें और पुलिस को खबर करें इसके बाद भी आरोपी अगर नहीं पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कुर्की निकालकर सभी आरोपी का घर द्वार तोड़कर ले जाया जाएगा। साथ ही आवेदन देने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ शव का अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। मृतक के भाई रघुनंदन यादव पिता स्वर्गीय खुशी लाल यादव कोशली पट्टी वार्ड नंबर 19 के द्वारा 13 जून शनिवार को भाई के हत्या मामले में गांव के ही लखन यादव, राजदेव यादव, हीरालाल यादव, मुकेश कुमार, महादेव यादव, सीताराम यादव, चंदेश्वरी यादव कुल 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पिपरा थाना में केस दर्ज किया है।