बिहार, में तीन बाइक सवार बदमाशो ने एटीएम कर्मियो से 9 लाख की लूट करने की वारदात को अंजाम दिया है,

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 20/03/2021
बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए, ए टी एम, कर्मियो से लूट की बारदात को अंजाम दिया है।इधर पुलिस को लूट की घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया आनन फानन में कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशो की तलास सुरु करदी है प्राप्त समाचार के मुताबिक तीन बाइक सवार बदमाशो ने एटीएम कर्मियो से पॉश क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी से सटे अल्पना मार्केट में 9 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी। उसके बाद अपराधियों ने गार्ड का राइफल भी लूट कर भाग गए इधर पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है।पुलिस के अधिकारियो ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब एटीएम में पैसा डालने के लिए निजी एजेंसी के कर्मी अल्पना मार्केट में पहुंचे थे। इस दौरान कर्मियों ने खुले एटीएम मे
रुपए डाल रहे थे इसी बीच आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया परन्तु
एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। लेकिन जिस तरीके से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उससे बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं आरोपी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगे