बिहार में पुल के निकट पानी में एक अज्ञात लाश मिली है

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
08/07/2020
(सुपौल):पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा सुपौल सड़क 327 ई लिटीयिही बड़ी नहर पूल के समीप पानी में एक युवक की लाश मिली।जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह कुछ लोग खेत घूमने निकले लिटियाही नहर पुल के समीप जाने पर देखा कि नहर के पानी में एक लाश पड़ी है। लाश को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण लोगों के द्वारा इसकी सूचना पिपरा थाने को दी। मौके पर पिपरा थाना दल बल के साथ पहुंचकर नहर के पानी से शव को बाहर निकाला शव निकालने के बाद देखने पर पहचान दीनापट्टी पंचायत के सखुआ वार्ड नंबर 5 निवासी अरुण झा के पुत्र 30 वर्षीय गोपाल कुमार झा के रूप में हुआ। जानकारी अनुसार 6 जुलाई को ही गोपाल झा अपने घर सखुआ से बगल के ईट चिमनी पर काम करने निकला जो शाम तक घर वापस नहीं आया। काफी खोजबीन करने के बाद पिपरा थाना में परिजनों के द्वारा एक लिखित आवेदन देकर लापता होने की सूचना दी गई इधर बुधवार 8 जुलाई के सुबह लिटीयाही बड़ी नहर पुल के समीप पानी में गोपाल की शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पिपरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इधर शव मिलने से सखुआ गांव एवं अगल बगल के गांव में लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मृतक गोपाल के परिवार वालों ने बताया कि गोपाल को गांव में किसी से दुश्मनी नहीं था। गोपाल कुछ मंदबुद्धि टाइप का एवं भोला भाला अनपढ़ युवक था। इस बाबत पिपरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सब की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है परिवार वालों की तरफ से किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद जांच की जाएगी।