बिहार, में पैदा हुए बच्चे का नेक मांगने पर किन्नर को चांटा मारना शर्मा जी को पड़ा भारी, किए पुलिस ने गिफ्तार

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 13/03/2021
दानापुर। बिहार की राजधानी पटना के रुपसपुर थान क्षेत्र के अंतर्गत एक अपार्टमेंट में महाशिवरात्रि के दिन बच्चा होने की खुशी में क्षेत्रीय किन्नर नेक मागने पहुंचे, दबंग गृह स्वामी को किन्नर में चांटा मारना पड़ा भारी पहुंचा हवालात में किन्नरों ने जमकर मचाया बबाल इस घटना की किननरो खुद के साथ हुए मारपीट की आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई हुआ मामला शांत
प्राप्त समाचार के मुताबिक
गोला रोड के शिवशक्ति आकांक्षा अपार्टमेंट में बधाई देने पहुंचे किन्नरों के साथ एक फ्लैट के मालिक ने मारपीट की। इसमें तीन किन्नर जख्मी हो गए। दो किन्नर रेशमा व मुस्कान को गंभीर चोट लगी। घटना के बाद दर्जनों किन्नर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है इधर थाना पहुंचे किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना में जख्मी रेशमा किन्नर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा इधर थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कराई जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान जख्मी रेशमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा होने की खबर पर पूर्वी गोलारोड के शिवशक्ति आकांक्षा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 में बधाई मांगने मुस्कान एवं कबुतरी साथ गई थी। फ्लैट संख्या 101 में रहने वाले श्याम नंदन शर्मा ने बधाई मांगने पर गुस्सा हो गये और मारपीट की। श्यामनंदन ने डंडे व बेल्ट आदि से मारते हुए अपार्टमेंट के बाहर तक खदेड़ दिया। रेशमा ने बताया कि इस दौरान सोने की चेन एवं 50 हजार रुपये भी आरोपी ने छीन लिए थे परंतु थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि रेशमा किन्नर के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है