बिहार में विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से, हुई 6 जवानों कि मौत

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 06/11/2020
बिहार राज्य में विधान सभा चुनाव कराने आए अर्द्धसैनिक बल और दूसरे राज्य से आए पुलिस के अबतक आधा दर्जन अधिकारियों और जवानों की मौत हो चुकी है। यह किसी हिंसा में नहीं बल्कि हादसे और बीमारी की वजह से हुई है। मरनेवाले जवानों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर भेज दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में
चुनाव कराने आए अर्द्धसैनिक बल और मणिपुर पुलिस के 6 जवानों की जान गई है। इनमें सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल ई कुजूर की बीमारी की वजह से जान चली गई। यह घटना 30 अक्टूबर की है जब दरभंगा से समस्तीपुर जाते वक्त यह घटना हुई थी। वहीं जमुई के झाझा में प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआरपीएफ के एएसआई एचके रविकर का निधन दिल का दौरा पड़ने और ब्रेन हैमरेज की वजह से हो गई।
बीमारी के चलते मणिपुर पुलिस के एक जवान की भी मौत सीवान में हो गई थी। वहीं मोतिाहरी में हुए सड़क हादसे में एसएसबी के जवान शैलेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। मणिपुर राइफल के ही एक और जवान की जान सीवान में 2 नवम्बर को हुई थी। वहीं बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर केआर भाई जो टायफाइड से पीड़ित थे उनकी 3 नवम्बर को वैशाली के भगवानपुर में मृत्यु हो गई।