बिहार, में होली समारोह में घटना के उपरांत दो दिनों में साढ़े तीन दर्जन से अधिक लोगों की हुई मौत,38 हुए जख्मी,

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 30/03/2021
बिहार की राजधानी पटना में थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली समारोह के दौरान पिछले दो दिनों में तीन बच्चों सहित कम से कम 41 लोग मारे गए और 38 से अधिक घायल हो गए। इस दौरान कई जगह आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है इधर होली के अवसर पर कानून-व्यवस्था और पुलिस के दावों के विपरीत, राज्य भर से हिंसक घटनाओं की सूचना मिली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गोलीबारी, झड़प और नशे में ड्राइविंग को रोकने में पूरी तरह से विफल रही। राजधानी पटना में ही पांच लोग गुटीय संघर्ष में मारे गए, जबकि नशे में ड्राइविंग के कारण समस्तीपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। इधरबक्सर मुफ्तासिल थाना अंतर्गत पांडेयपट्टी गांव की एक महिला की सोमवार को होली के दिन गोली मारकर हत्या कर दी महिला ने अपने घर के पास युवकों को अश्लील गाने बजाने से मना करते हुए विरोध किया था। इसी दौरान एक युवक ने अवैध पिस्टल निकालकर विरोध कर रही महिला को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए जमीन पर गिर गई, बक्सर के एसडीपीओ गोरख राम ने कहा, गाना विवाद के दौरान गोलीबारी हुई। मामले की जांच कि जा रही हैं।नालंदा मे मिया-बिगहा गांव में भी अश्लील भोजपुरी गाने बजाने का विरोध करने पर तीन झोपड़ियों में आग लगा दी। जिसमे चार लोग घायल हो गएभागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए, जब दूसरे समूह ने सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए एक समूह को रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना के बाद, दो समुदायों ने एक-दूसरे पर हमला किया और कई दुकानों में आग लगा दी। घटना के बाद भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया ने कहा कि स्थिति सामान्य है और पुलिस दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराय है।
इससे पहले रविवार शाम को नालंदा में तेलहारा पुलिस स्टेशन के पास मिठाई और नमकीन की दुकान पर होली की खरीदारी कर रहे लोगों को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। गुस्साए स्थानीय लोगों ने तेलहारा पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसके परिसर में खड़ी आठ गाड़ियों में आग लगा दी।गया के बोधगया पुलिस स्टेशन के तहत मोर्टल पंचायत के राहुल नगर गांव में होलिका दहन के दौरान आग लगने से तीन दलित बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बोधगया पुलिस स्टेशन के एसएचओ मितेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह शवों का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार को होली के दिन जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दो समूहों के बीच गोलीबारी में दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मधुबनी के एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि घायलों में से दो को पटना रेफर किया गया जबकि एक को दरभंगा रेफर किया गया।सीतामढ़ी में होली पर परसौनी थाना अंतर्गत मुशहरी गांव के पास दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। कटिहार से एक ऐसी ही घटना सामने आई जहां तीन मोटरसाइकिल सवार मारे गए और दो घायल हो गए। वैशाली, गोपालगंज, बक्सर और जहानाबाद जिलों में, सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक पिकअप वैन पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और लखीसराय में 10 घायल हो गए। कैमूर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो वर्षीय बच्चे सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि खगड़िया में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, बक्सर में दो लोगों की मौत हो गई और रोहतास में दो समूह में झड़प हुई है
इस दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई परन्तु तीन लोग घायल हो गए।तथा पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है