बिहार, से एक युवक शादी का झांसा देकर किशोरी को भगा कर ले गया,किशोरी से सम्बन्ध बना कर उतारा देहव्यापार के धंधे

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट

पटना बिहार, में घर से प्रेमी के साथ भागी किशोरी को दिल्ली ले जाकर जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन उतार दिया है, इस बात की जानकारी तब हुई, जब नोएडा पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर देह-व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सात लड़कों को गिरफ्तार किया, जबकि चार लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इन लड़कियों में से एक पटना की रहने वाली है। पुलिस की पूछताछ में लड़की ने प्रेमिका से कॉल गर्ल कैसे बन गई, इसकी पूरी कहानी बताई है
प्राप्त समाचार के मुताबिक
पटना की एक किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे झांसा देकर एक साल पहले दिल्ली लेकर आया था। बोला कि पटना में घरवालों को खबर लग जाएगी। दिल्ली में शादी के बाद साथ रहेंगे। दिल्ली आने के बाद पैसों की दिक्कत होने लगी। फिर ब्लैकमेल करने लगा और देह व्यापार के धंधे में जबरन उतार दिया है, जब वह इससे निकलने का प्रयास करती उक्त आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देने लगाता इसके बाद लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड का साथ छोड़ दिया, लेकिन जिस्मफरोशी के धंधे से बाहर नहीं निकल पा रही थी। इधर किशोरी ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है उसे अब महसूस हुआ की इस कार्रवाई की वजह से में अब इस अवैध धंधे से निकल जऊंगी