बिहार,251कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली कलशयात्रा,श्री श्री 108 बाबा

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 14/11/2020
(सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसहा पंचायत स्थित दुर्गापुर रामजी नगर मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को श्री श्री 108 बाबा बजरंगबली के प्रांगण प्रतिष्ठा हेतु 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में पंडित रामजी प्रसाद यादव के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक धर्म का पालन करते हुए यात्रा के साथ पातालगंगा परवाने नदी पहुंचे। जहां मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश में जल भरकर बाबा बजरंग बली की प्राण प्रतिष्ठा के लिए झोकायर, गेल्हिया, गढ़िया, सुखासनी, तेतराही तिनटोलिया भ्रमण करते हुए पुनः दुर्गापुर स्थल पर पहुंच कर हवन के साथ संपन्न किया गया। तथा बाबा बजरंगबली के प्रांगण में समर्पित किया गया। कलशयात्रा को सफल बनाने में
प्रदीप कुमार, सुशील प्रसाद यादव, सुधांशु कुमार, हिमांशु कुमार, नब्बू कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजीव कुमार रंजन, अरविंद यादव, अमरेंद्र यादव, कमलेश यादव, नीरज कुमार, राजेश रंजन आदि का सराहनीय योगदान रहा।