बीजेपी मंडल अध्यक्ष के निवास पर पदाधिकारियों द्वारा डॉ श्याम मुखर्जी को 67 वी बलिदान दिवस पर दी श्रध्दाजंलि

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
26/06/2020
(सुपौल): पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनिया गांव में भाजपा नेता महेंद्र मंडल के निवास पर जिला भाजपा महामंत्री मनोज सिंह की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 67वी पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे। उन्होंने देश को अखंड भारत बनाने के लिए अपना बलिदान दिया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का वचन लिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शुरुआत से ही एक देश एक कानून के पक्षधर थे। मौके पर आईटी संयोजक सुशील कुमार, मिथिलेश राय, इंद्रदेव मंडल, पूर्व मुखिया हेम नारायण मंडल, राज कुमार मौजूद थे।