बीजेपी मंत्री मंडल रूबी आसिफ खान को कुख्यात बदमाशों से जान का खतरा,

गौरव की रिपोर्ट 17/10/2020
अलीगढ़ महानगर में रूबी आसिफ खान मंत्री महावीर गंज अलीगढ़ मंडल महिला मोर्चा महानगर अलीगढ़ निवासी ए डी ए कालोनी मामुद नगर शाहजमाल ने अपने को जान मान खतरा बताते हुए प्राथना पत्र लिखा है अतिरिक्त महा निदेशक आगरा मंडल आगरा के नाम इस दौरान बीजेपी मंत्री मण्डल की रूबी खान उस पत्र में यह भी लिखा है कि कुछ कुख्यात बदमाश मेरी व मेरे परिवार की जान मान को क्षति पहुंचना चाहते है
इस दौरान बताया जा रहा है कि इन हथियार बन्द लोगो ने मोहल्ले के लोगों को उकसाकर मेरे परिवार के खिलाफ जान से मारने के पोस्टर दीवारों पर चिपका दिए आरोपी जाहिद पुत्र कल्लन, व मोहसिन पुत्र हजी युसुफ, ने रूबी खान सहित परिवार को जान से मारने की सुपारी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कदीर पहलवान पुत्र रशीद निवासी सराय बीबी ,हाल निवासी हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट को से दी है परंतु इस बदमाश पर हत्या फिरोती जैसे अनगिनत मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है
उक्त महिला ने उच्च अधिकारियों से परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है