बीजेपी विधायक से की पुलिस ने मारपीट फाड़ा कुर्ता एस ओ सस्पेंड एस पी ग्रामीण हटाए गए

जिला ब्यूरो चीफ आकाश रॉय की रिपोर्ट 13/08/2020

थाना गोंडा में बीजेपी विधायक इंगलास से मारपीट के आरोप में एस आे अनुज कुमार सैनी हुए सस्पेंड
अलीगढ़ महानगर के थाना गोंडा पुलिस से बीजेपी विधायक इंगलास से एक मामले को लेकर बाद विवाद के उपरांत विधायक से की मारपीट फड़ा कुर्ता इस दौरान विधायक समर्थको ने काटा हंगामा परंतु उच्य अधिकारियो ने मामला शांत करते हुए एस आे को सस्पेंड करते हुए एस पी ग्रामीण को हटा दिया है बीजेपी विधायक राज कुमार सहयोगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय के साथ किसी सलीम नाम के युवक और उसके परिवार द्वारा मारपीट करने का मामला बताया है परंतु विधायक का आरोप है कि एसओ ने दूसरे पक्ष का फेवर लेते हुए पीड़ित पक्ष रोहित के खिलाफ कार्रवाई कर दी परंतु इस संबंध में बात करने थाने पर आए थे। जहां पुलिस ने अपने मनमानी तरीके से काम करने की बात कही तथा इसी दौरान थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी व देवेंद्र सिंह और विनय कुमार समेत कुछ सिपाहियों द्वारा बाद विवाद होने के उपरांत मारपीट कर कुर्ता फाड़ देने का आरोप लगाया है परंतु घटना की सूचना आग की तरह फैल गई जिसके बाद मौके पर बीजेपी के हजारों की तादात में पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित सांसद विधायक तथा पुलिस के आला अधिकारी कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया है। इस पूरे मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे थे परंतु सांसद सतीश गौतम व अन्य विधायकों ने इस घटना की सूचना हाई कमान को देते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग कि परंतु उच्य अधिकारियों ने घटना से आहत बीजेपी पदाधिकारियों को शांत करते हुए एस आे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए एस पी ग्रामीण को हटा दिया है
वहीं इस मामले पर थाने में मौजूद चौकीदार ने बताया है कि किसी मामले को लेकर विधायक जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में आए थे और देखते ही देखते पुलिस और विधायक में तेज तेज बातें शुरू हो गई इसी दौरान विधायक ने पुलिस वालों पर हाथ छोड़ दिया जिसके बाद पुलिस और विधायक में मारपीट शुरू हो गई।

इंगलास विधायक गोंडा पुलिस से कहा सुनी के उपरांत हुई मारपीट इस मामले में एक दूसरे पर लगाए आरोप थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा पुलिस ने नहीं घुसने दिया थाने में जमकर हुई पुलिस के खिलाफ नारबाजी इस दौरान दुकानें भी हुई बन्द
इस घटना की उच्य इस त्रिय जांच के बाद ही सच्चाई का दूध का दूध पानी का पानी होगा