बैंक ऑफ बड़ौदा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन
आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यलय अलीगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर शहर की अलग अलग कार्यक्षेत्र से तीन महिलाओं को बुलाया, जिसमें अलीगढ़ शहर की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन कनौजिया , शहर की विख्यात डॉक्टर, डा॰अंजुला भार्गव एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्रोफेसर फिज़ा तबस्सुम आज़मी शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुवात बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री शमशाद अहमद द्वारा की जिसमे उन्होने समाज में महिलाओं की हर क्षेत्र में बढ़ती हुई भूमिका के बारे मे बताया। उन्होने स्वामी विवेकानंद जी को उद्धरण करते हुए बताया कि जेसे पक्षी के द्वारा एक पर पे उड़ना असंभव है एसे ही समाज के विकास के लिए स्त्री एवं पुरुष दोनों का एक साथ, एक बराबर काम करना ज़रूरी है।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ महानगर की दर्जन भर शाखाओं कि महिला स्टाफ को संबोधित करते हुए डी एसपी श्रीमती सुमन कन्नौजीय जी ने कहा है कि हर दिन महिला दिवस होगा अगर हम हर दिन महिलाओं को सम्मान एवं बराबर अधिकार दें। उन्होने महिला हेल्पलाइन 1090 का जिक्र करते हुए बताया कि कोई भी महिला किसी भी प्रकार कि समस्या में हो तो वो इस नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकती हैं इस दौरान महिला कि पहचान गुप्त रखी जाएगी।परंतु डाक्टर अंजुला भार्गव जी ने बताया कि महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए एवं चाहे कितने भी व्यसता हों अपने स्वस्थ्य के लिए एक घंटा ज़रूर निकालें क्यूंकी जब महिला स्वस्थ्य होंगी तभी अपना एवं समाज का कल्याण कर पाएँगी। उन्होने बतया कि महिला अपने बच्चे को उसके जीवन के शुरुवाती 5 वर्षों मे संस्कार दे देती हैं वही बच्चे के जीवन भर रह जाते हैं।इधर
प्रोफेसर आज़मी ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज़्यादा कार्य एक ग्रहणी करती है फिर भी समाज मे पूरी इज्ज़त नहीं पाती।क्यों कि वह अपने घर, पति, बच्चे, समाज एवं सभी का
बिना कुछ वापसी की उम्मीद के साथ पूरा काम करती है। उन्होने बताया हर महिला अपने में एक अचीवर है । उन्होने बताया की राजनीति, व्यवसाए, नौकरी एवं हर क्षेत्र में महिलाए आज ऊंचे पदों पर हैं। उन्होने समाज में महिलाओं की शिक्षा पे विशेष ध्यान देने की बात की।
कार्यक्रम का समापन बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री बारू सिंह चौहान जी द्वारा किया गया है, इस दौरान उन्होने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ्ने की सलाह दी एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद कहा एवं इस शुभ अवसर पर बधाइयाँ दी । कार्यक्रम के
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के योगेश त्यागी, कुलदीप वार्ष्णेय, गौरव वर्मा, विष्णु बुटोलिया, श्रेष्ठा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।