ब्रेकिंग,पुलिस ने एक फ्रजी दरोगा को ठगी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

आकाश रॉय की रिपोर्ट 09/12/2020
अलीगढ़ महानगर मे थाना गांधी पार्क पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्य स्तर पर ठगी करने वाले एक फर्जी दरोगा को बोनेर तिराहे से गिरफ्तार किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09/12/2020 को थाना प्रभारी निरीक्षक गांधी पार्क ने बताया कि मुखबिर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक फर्जी दरोगा बोनेर तिराहे पर वाहन चालको से डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहा है इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दविश देकर फर्जी दरोगा को पकड़ कर थाने लाकर पूछ तास की परंतु पूछ तास में अपना नाम विनोद कुमार निवासी डिबाई जिला बुलंदशहर बताया उक्त आरोपी के पास से कानूनी सामग्री , दो पुलिस वर्दी, एक वी कैप,बैल्ट,सहित 4 पीले स्टार,एक बुलेट मोटर बाइक भी बरामद हुई है तथा आरोपी दरोगा ने यह भी कबूल करते हुए बताया है कि अलीगढ़,कानपुर,आगरा,सहित अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार ठगी की घटना को अंजाम दे चुका हूं किन्तु पुलिस आरोपी दरोगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिला अभिरक्षा गृह भेजा जा रहा है