ब्रेकिंग न्यूज,अलीगढ़,के इस ग्राम के दबंग लोगों ने 25 साल से डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को कमरे में कैद कर रखा है,

गौरव वाष्डये की रिपोर्ट 15/4/2021
अलीगढ़ मे, क्यों दबंग लोगों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को बंधक बना कर रखा है, क्यों प्रशासन मोन है, जबकि देश में भारतीय संविधान के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है,
वही जनपद अलीगढ़ के गांव महुआ खेड़ा में 25 साल से एक कमरे में कैद बाबा साहब की मूर्ति वहां के लोगों का कहना है की जहीर खान का कहना हमने बाबा साहेब की मूर्ति को तो मंगा लिया लेकिन गांव के असामाजिक दबंग लोगों एवम प्रशासन की वजह से यह मूर्ति आज तक स्थापित नहीं की गई और इसके लिए हमने जिला अधिकारी महोदय को भी एक प्रार्थना पत्र दिया था परंतु कोई कार्रवाई ना होने पर, मंडल अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन हमें कोई सफलता नहीं मिली, ज्ञात रहे कि जब हमने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने की कोशिश की सन 2016 में हमारे द्वारा की गई सजावट बस साउंड और हमारे कुछ लोगों को दबंगों के कहने पर पुलिस ने बंदी बना कर अपने कब्जे में ले लिया जिसके तहत हमारे लोगों का ही चालन कर जेल भेज दिया था, अब हम यह चाहते हैं की शासन प्रशासन से जो बाबा साहब की प्रतिमा 25 साल से दबंग लोगों में एक कमरे में कैद कर रखी है उन लोगों से मुक्त कराकर पुन स्थापित करा दी जाए, इस दौरान जहीर खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे