ब्रेकिंग न्यूज अलीगढ़ विद्युत विभाग के कर्मचारी कोरोंना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

आकाश रॉय की रिपोर्ट 07/09/2020
ब्रेकिंग न्यूज अलीगढ़ महानगर में विद्युत विभाग गूलर रोड पर आज एक सविंदा कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचगया है परंतु सब डिवीजन को 48 घंटो के लिए सील किया है इस दौरान डिवीजन को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जारहा है
विशेष सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत सब डिवीजन में सविंदा कर्मचारी शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है परंतु परिवार में एक अन्य की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली इसके चलते कर्मचारी ने शनिवार को अपने साथ साथ पत्नी सहित मां की भी कोरोना जांच दीनदयाल हॉस्पिटल में कराई जिसमें रिपोर्ट तीनों की पॉजिटिव आई है परंतु रिपोर्ट के पॉजिटिव मिलने से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है इस दौरान सभी कोरोना पॉजिटिव को कोरोटान सेंटर भेज दिया है इधर विद्युत सब डिवीजन को 48 घंटो के लिए सील कर दिया गया है तथा डिवीजन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है