ALIGARH
ब्रेकिंग न्यूज, पत्रकार के घर पर पूर्व मै किया जानलेवा हमला, आरोपियों ने आज फिर किया, पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास

अनिल कुमार की रिपोर्ट 18/08/21
अलीगढ़, के थाना देहली गेट क्षेत्र के नगला महताब निवासी आकाश कुमार पत्रकार के घर पर मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिकारी दवंग लोगो ने पूर्व मै किया जान लेवा हमला, तभी से आरोपी पत्रकारआकाश व भाई विकास के खिलाफ संगीन धारायों मै फर्जी मुकदमा लिखाने का कर रहे प्रयास,
विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18/08/21 को आरोपी नगला महताब निवासी राजा अपनी माँ व बहन को सफ़ेद पोज राजनेता के साथ लगभग डेढ़ बजे के उपरांत थाने पहुंच कर किया, पीड़ित पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास