भजपुरा के दर्जनों बिजली चोर, कर रहे है,नेताओं द्वारा बिजली कर्मियों की फर्जी शिकायते

आकाश कुमार की रिपोर्ट 08/08/21
अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला भजपुरा के दर्जनों बिजली चोर, करा रहे है,सफेदपोज राजनेताओं द्वारा बिजली कर्मियों की फर्जी शिकायते उच्च अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भुजपुरा के दर्जन भर अधिकारी गणमान्य लोगों ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की, तनवीर अहमद, सफी मोहम्मद,रियाज राजा गाजी, असलम, कमरुद्दीन, जैनुद्दीन, रियासत अली, मोहम्मद तौसीफ, शबनम बानो, राकेश, हेमंत, इस्लाम, इन सभी भजपुरा निवासीगण लोगो ने बिजली कर्मियों की फर्जी शिकायते सफेदपोज राजनेताओं द्वारा फर्जी वीडियो के माध्यम से शहरी विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री एस के जैन से की है,गणमान्य लोगों ने यह भी बताया है कि यह सभी शिकायतकर्ता बिजली चोर है, तथा कई बार बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है, इन के खिलाफ थाना कोतवाली मै बिजली चोरी के मुकदमा भी दर्ज है,
इधर नौशाद व शकील निवासी भुजपुरा ने बताया की बिजली कर्मी गौरव वर्मा, योगेश सरस्वत, विकास उपाध्याय ने पचास हजार से अधिक के बकाये पर दिनांक 22/06/21 को सयोजन संख्या,8346920000, अली अहमद पुत्र अहमद सईद का घरेलू कनेक्शन काट कर बिजली गुल कर दी थी, इससे बोखलाये उक्त कनेक्शन धारक ने अन्य लोगो को एकत्रित कर बिजली टीम से गाली गलोच व मारपीट कर भाग गए, परन्तु इससे भी इन का मन नहीं भरा तो 23/06/21 को आरोपी अली अहमद, पुत्र अहमद सईद, तन्वीर सैफी, पुत्र अली अहमद, अनवर पुत्र मुंतियाज, इरफ़ान पुत्र मिजले, राजा गुड्डु, असलम पुत्र अनवर निवास गढ़ भुजपुरा एक राय होकर बिधुत उपकेंद्र पर आधमके तथा बिजली टीम के कर्मचारी गौरव व अन्य से गाली गलोच करते हुए कैशरूम मै घुसकर कैशीयर सोनू सिंह से भी अभद्रता कर मारपीट करते हुए भाग गए इस घटना की सुचना अवर अभियंता श्रीं रमेश पाल सिंह ने पुलिस को दी है , इस दौरा उन्होंने अपने उच्च अधिकरियो को भी घटना से अवगत कराया है, तथा इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली मै दिनांक 23/06/21 को मुकदमा विभिन्न धारा 147,323,504,506,427,353, मै दर्ज कराया है,
यही कारण है की इससे बचने के लिए उक्त आरोपी कर रहे बिजली टीम की शिकायते सफेदपोज राजनेताओं का सहारा लेकर
ज्ञात रहे की कोतवाली पुलिस की शिथिलता के कारण सभी आरोपी फरारी काट रहे है, तथा दे रहे बिजली कर्मचारीयों धमकी कर्मचारियों मै भय बना हुआ है,