भव्य राम मंदिर निर्माण नीधी समर्पण अभियान,अबतक मिले सौ करोड़ रूपये, ट्रस्ट ने टोल फ्री नम्बर जारी किए

आकाश रॉय की रिपोर्ट 18/01/2021
अलीगढ़, रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है अबतक सौ करोड़ रूपए की चंदा राशि एकत्रित हुई है इसी क्रम में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. इन नंबरों पर फोन कर दान करने के लिए पूरी जानकारी ली जा सकती है. स्टेट बैंक आफ इंडिया का टोल फ्री नंबर 18001805155 और पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर 18001809800 है. विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा है.
इस अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी. इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे. 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी. इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा. कार्यकर्ता एकत्रित होकर घर-घर जा रहे हैं परन्तु राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि की मांग कर रहे हैं. इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की समर्पण राशि के लिए विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल की टीम सीएम योगी श्री आदित्यनाथ से मुलाकात की है इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए अबतक सौ करोड़ की राशि एकत्रित हो गई है