भाई के साले ने चाकू के बल पर युवती से किया बलात्कार, आरोपी ने दी धमकी वीडियो वायरल करने की

मो,दिलशाद की रिपोर्ट
नोएडा, यूपी के सेक्टर-39 क्षेत्र निवासी युवती ने भाई के साले पर चाकू के बल पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने इस घटना की इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस ने शिकायत को अन सुनी कर भागा दिया था किन्तु युवती का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की हैं परन्तु आज उसने अदालत में गुहार लगाई है, अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार
पीड़ित युवती ने बताया है कि भाई की शादी वर्ष 2020 में आगरा निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद भाभी का भाई अविनाश अपनी बहन से मिलने नोएडा आया कर्ता था परंतु आरोप है कि इस बीच अविनाश ने अकेली पाकर बहन की ननंद को चाकू के बल पर उसके साथ जबरन बलात्कार करने की घटना को अंजाम देते हुए वीडियो बना लिया है, इस घटना की शिकायत युवती ने अपनी भाभी, उनके पिता और मां से की, परंतु जब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो पीड़िता ने इस घटना की शिकायत आरोपी के खिलाफ पुलिस में की, तथा पुलिस ने शिकायत को अन सुनी कर टरका दिया अब पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई। इस संबंध में थाना प्रभारी आजाद सिंह तोमर का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस में शिकायत की तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगा