भाजपा की सरकार में जनता का उत्पीड़न कर रहे राशन डीलर डी सी डी एफ मनोज कुमार वर्मा

भाजपा सरकार में जनता का हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है जनता परेशान हैं भाजपाई वोट लेने के लिए जनता के पास बड़े बड़े दावे करते थे और आज जनता उन्हीं के राज में परेशान हैं अब कोई उनकी मदद को दिखाई नहीं देता। वार्ड 12 नौरंगाबाद जी टी रोड शिवाजी मार्ग पर स्थित राशन डीलर डी सी डी एफ मनोज कुमार वर्मा जनता के हक के अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं जब डीलर को जिला पूर्ति विभाग की ओर से कार्ड धारकों के हिसाब से अनाज मिलता है तो कार्ड धारक के कार्ड का अनाज कहा जा रहा है डीलर द्वारा जनता से कहा जाता है कि अनाज खत्म हो गया है डीलर की दुकान हर माह की 5 तारीख को खुलती हैं और 9 तारीख को बन्द कि अनाज खत्म हो गया। प्रवीन शर्मा काजू प्रदेश सचिव समाजवादी नौजवान सभा ने कहा जनता का उत्पीड़न किसी भी हाल में समाजवादी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी प्रेस के माध्यम से घोषणा करने को लेकर कहा कि अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं भनक रही अगर दोषी डीलर के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की तो अधिकारी भी प्रशन चिन्ह के दायरे में होंगे और पीड़ित को इस माह कह दिया गया डीलर द्वारा की अनाज खत्म हो गया। अगर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डीलर के खिलाफ 2 दिन में जांच कर कार्यवाही और पीड़ित को उसके कार्ड का अनाज नहीं मिला तो जिला पूर्ति अधिकारी अलीगढ़ का पुतला दहन किया जायेगा और उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। श्री प्रवीन शर्मा ने कहा कि हर हफ्ते समाजवादी नौजवान सभा की ओर से जल्द ही जगह जगह पर समाधान दिवस लगाये जाया करेंगे जिसमें समस्त सम्माननीय जनता जनार्दन से आग्रह है कि अपनी समसयो का समाधान कराया जाया करेगा।
दिनांक 10/09/2020
प्रवीन शर्मा काजू
प्रदेश सचिव
समाजवादी नौजवान सभा उ प्र
मो 8923577888