भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओ ने आरोपी प्रोफेसर के विरोध में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा

आरोपी प्रोफेसर को जेल न भेजे जाने पर भाजपा युवा मोर्चा महानगर ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया है
अलीगढ़ जनपद में मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी किये जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है उक्त शिक्षक पर मुकद्दमा दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के उपरांत भी जेल न भेजे जाने पर भाजपा युवा मोर्चा महानगर ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया है। जिसके संबंध में कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को थाना सिबिल लाइन पहुंच भाजयुमो महानगर के कार्यकर्ताओ ने आरोपी प्रोफेसर के विरोध में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की मांग की है।
विदित हो कि गत दिनों एएमयू में शिक्षण कार्य के दौरान प्रोफेसर डॉ जितेंद्र ने हिन्दू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके संबंध में एक मुकद्दमा थाना सिबिल लाइन में पंजीकृत है मुकद्दमा होने के बावजूद उक्त प्रोफेसर की गिरफ्तारी नही होने पर मंगलवार को युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भाजयुमो अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में थाना सिबिल लाइन पहुंचे और नारेबाजी करने लगे भारी संख्या में थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा भाजयुमो नेताओ को अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस रोकने से विफल रही इस दौरान भाजयूमो नेताओ की पुलिस से तीख़ी नोंकझोंक भी हुई भाजयुमो नेता थाने में अंदर जाकर जमीन पर बैठ कर “हिन्दू विरोधी प्रोफेसर को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो” जैसे नारों की नारेबाजी करते रहे करीब एक घण्टे चले प्रदर्शन के उपरांत मौके पर आए एसीएम और क्षेत्राधिकारी तृतीय को भाजयुमो नेताओ ने ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पाण्डेय द्वारा उक्त शिक्षक की गिरफ्तारी जल्द कराए जाने का आश्वाशन भाजयूमो नेताओ को दिया,सीओ को दिए ज्ञापन में भाजयूमो नेताओ ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने और उक्त प्रोफेसर की सेवा समाप्त करने की मांग की है।
भाजयूमो अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस और समाजवादी सरकार के संरक्षण के चलते हिंदू धर्म को गाली देना हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कर हिन्दू धर्म के प्रति जहर फैलाना एएमयू के कुछ लोगों की आदत बन गयी थी लेकिन एएमयू के अंदर पनप रहे वामपंथी सहित सभी हिन्दू विरोधी ये स्पष्ठ रूप से समझ लें वर्तमान भाजपा सरकार ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध पीढ़ियों तक याद रहे ऐसी ऐतिहासिक कार्यवाही करने वाली सरकार है। जल्द उक्त प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।
प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग करने वालों में भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी,पीयूष सिंघल जी विक्रम राठौर मीनेष भारद्वाज प्रतीक शर्मा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता महामंत्री प्रतीक चौहान अन्नू राणा मंत्री हर्षद हिन्दू शशांक पंडित मयंक अग्रवाल अक्षय सिंह शगुन वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा,यश गोयल तन्मय वार्ष्णेय, विशाल वाल्मीकि विवेक शर्मा अभिनव सक्सेना प्रत्यक्ष पंडित यश सुमित हार्डवेयर वेदांश ठाकुर, शिखर,सचिन मनीष पुष्पेंद्र पुंढीर सागर जोशी अरुण महादेव अंकित जादौन, रोहन सक्सेना वैभव कृष्ना नितिन पंकज अंकित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।