भारत में किसी भी राज्य में आधार कार्ड में बिना किसी पुरूफ के बदलवाए पता

गौरव की रिपोर्ट 25/10/2020
आधार कार्ड हमारे सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. हमारे जिंदगी से जुड़े ज्यादातर काम इसके बिना नहीं हो पाते हैं. जैसे बैंक के काम, गैसे सिलेंडर बुक करना. कई बार हमें हमारे आधार कार्ड को अपडेट कराने की जरूरत होती है. अगर हम किराए के मकान में रहते हैं और घर बदलने की जरूरत होती है तो इसके साथ अपने आधार कार्ड में घर का एड्रैस चेंज करवाना पड़ता है. आधार में घर का पता बदलवाने के लिए दूसरे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से आधार में ड्रस चेंज होता है.
इन डॉक्यूमेंट्स के बिना भी बदलेगा पता
जरा सोचिए अगर आपके पास न आवासीय, न बिजली बिल, न रेंट एग्रीमेंट, न वोटर, न डीएल, न पैन कोई भी ID नहीं तब आपके आधार में घर का पता कैसे चेंज होगा.
ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप के पास इनमें कोई भी दस्तावेज नहीं है फिर भी आपका आधार में घर का पता बदल जाएगा.
बिना डॉक्यूमेंट के ऐसे होगा ऐड्रस चेंज
सभी डॉक्यूमेंट्स नहीं होने के बावजूद अगर आपके इलाके का सांसद, विधायक या फिर पार्षद अगर आपके फोटो लगे पहचान प्रमाण पत्र पर अपनी मोहर लगा दे यानि इस बात की गारंटी लेते हुए ये प्रमाणित करदे कि ये शख्स इसी पते पर रहता है तो आपके आधार में घर का पता बदल दिया जाएगा. वहीं गांव में अगर गांव का मुखिया, सरपंच आदि ऐसे ही प्रमाणित कर दे तो एड्रेस चेंज हो जाएगा.