मडराक पुलिस ने आचार संहिता व कोविड-19 का उल्लघंन करने पर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 26 अप्रैल 2021
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 महामारी गाइडलाइन का उल्लघंन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मडराक राजवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.04.2021 को थाना क्षेत्र के ग्राम भकरौला मेंं व्यक्तियों जीव कुमार के द्वारा जनपद में लागू धारा 144 का उल्लघंन करने व कोविड-19 कोरोना महामारी गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 20 व्यक्ति मौके से भाग गये । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0 106/2021 धारा 188/269 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है, इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त गिरेन्द्र पाल सिंह पुत्र जगदीश नि0 ग्राम भकरौला थाना मडराक अलीगढ़, दूसरातरूण कुमार पुत्र वासुदेव सिंह नि0 ग्राम भकरौला थाना मडराक अलीगढ निवासी है, इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मेंउ0नि0 नरेन्द्र सिंह,2.का0 941 रितेश,3. का0 2402 हरेन्द्र 4. हे0का 1269 संदीप गौतम थाना मडराक ,अलीगढ़ भी उपस्थित रहे