आकाश राय की रिपोर्ट 03 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर थाना मडराक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को चोरी के मोबाइल व अन्य माल सहित पकड़े है पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शुभम पटेल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी इगलास श्री मोहसिन के कुशल पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष मडराक श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर राठी चौक के सामने मन्दिर के पास कस्बा मडराक से दि0 03.04.2021 को सुबह के समय 06.20 बजे अभियुक्त 01.सतीश नागर पुत्र मानिक चन्द निवासी कस्वा व थाना मडराक जनपद अलीगढ़, 02.मुस्तकीम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कस्वा व थाना मडराक जनपद अलीगढ़ को मय 03 अदद चोरी के मोबाइल फोन जिसमें 01 मोबाईल रेड मी सम्बन्धित मु0अ0सं0 77/21 धारा 379 भादवि व 02 अन्य मोबाइल ओपो कम्पनी व स्पार्क टैक्नो कम्पनी के मय 01 अदद नाजायज तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 78/2021 धारा 411/414 भादवि0 बनाम अभियुक्त सतीश व मुस्तकीम उपरोक्त, मु0अ0सं0- 79/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सतीश उपरोक्त व मु0अ0सं0- 80/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुस्तकीम उपरोक्त के पंजीकृत किया गया । अभि०गण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस पार्टी की काफी प्रशंसा की गयी है । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा है, जाहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया है ।