मडराक पुलिस ने दो हथियार बन्द बदमाशो को गिरफ्तार किया है

मो दिलशाद की रिपोर्ट 19/09/2020
कोतवाली-मडराक,जनपद अलीगढ़
लूट के 02 नफर अभियुक्त पीसीआर अभियुक्त की निशादेही पर मय लूट के 11,000 रू नगद व लूट में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व चाकू के साथ गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शुभम पटेल जी के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी इगलास श्री परशुराम सिंह जी के कुशल परिवेक्षण थानाध्यक्ष राजीव कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह द्वारा जिला हाथरस के बाहर ईदगाह के पास दि०ना०क०-18/09/2020 को 10:30 बजे लूटे गये पैसो में से 11000 रुपये नगद व लूट में पयुक्त 1 अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 अदद नाजायज चाकू बरामद किया।
अभियुक्तगणों ने बताया कि उन्होंने कैप्स फार्म मडराक के सामने से गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी निवासी-पला रोड अलीगढ़ से दि०ना०क०-11/08/2020 को एक लाख पचास हजार रुपये लूट लिये थे।दो अभियुक्त को लूट के 80000 रुपये व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दि०ना०क०-14/08/2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।दौराने बरामदगी से पीसीआर अभियुक्तगणों की निशानदेही से लूट के 11000 रुपये व अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद तमंचा जिंदा कारतूस व बरामद किये पीसीआर अभियुक्त के आधार पर बंटी उर्फ चांद मोहम्मद व मुबारिक को पंजीकृत किया गया है।मय पुलिस पार्टी के
बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस पार्टी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
गिरफ्तार पीसीआर अभि0गण
बंटी उर्फ चांद मोहम्मद पुत्र बाबूदीन निवासी नगला भूरा थाना सासनी जिला हाथरस
(2) मुबारिक पुत्र समीर खान निवासी नगला भूरा थाना सासनी जिला हाथरस
पीसीआर अभि0गण से बरामदगी का स्थान व समय
नगला भूरा थाना सासनी जिला हाथरस के बाहर इदगाह के पास
दिनांक 18/09/2020 को समय 10:25 बजे
बरामदगी
(1) लूट के 11,000रू
(2) लूट में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर एक कारतूस जिंदा 315 बोर
(3) लूट में प्रयुक्त एक अदद चाकू
अपराधी इतिहास
पीसीआर अभियुक्त 1बंटी उर्फ चांद मोहम्मद पुत्र बाबूदीन निवासी नगला भूरा थाना सासनी जिला हाथरस
मु0अ0प0 118/2020 धारा 392/411/120B IPC थाना मडराक
मु0अ0प0 223/2020 धारा 3/25 AACT थाना मडराक
(2) मुबारिक पुत्र समीर खान निवासी नगला भूरा थाना सासनी जिला हाथरस
मु0अ0प0 118/2020 धारा 392/411/120B IPC थाना मडराक
*मु0अ0प0 224/2020 धारा 4/25 AACT थाना
गिरफ्तार करने वाली टीम
(01) एसओ राजीव कुमार
(02) उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह थाना मडराक
(03) का0 2207 विकाश रोहिला थाना मडराक
(04) का0 2402 हरेंद्र सिंह थाना मडराक