मडराक पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर तीन अभियुक्तों को सट्टे की खाई बाडी करते हुए गिरफ्तार किया है

आकाश कुमार की रिपोर्ट 21 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना कोतवाली मडराक पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना पर तीन अभियुक्तों को अवैध सट्टे की खाई बाडी करते होली चोक पाडिया वली से गिरफ्तार किया है पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एसएसपी अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इगलास के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मड़राक राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री किरणपाल सिंह मय कर्म0गण द्वारा मुखविर खास की सूचना पर 03 नफर अभि0गण (1) महिपाल (2)सोनू उर्फ सुनील कुमार व (3) मोनू पुत्र जितेन्द्र कुमार को होली चोक पडियावली से 03 सट्टा डायरी मय कार्वन व तीन पैन व 17,120/-रूपये नगद एवं एक मोबाइल बीबो सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 99/2021 धारा 13जी एक्ट बनाम महिपाल व मु0अ0सं0 100/21 धारा 13जी एक्ट बनाम सोनू उर्फ सुनील कुमार व मु0अ0सं0 101/21 धारा 13जी एक्ट बनाम मोनू उर्फ जितेन्द्र कुमार के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है, इधर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिला अभिरक्षा गृह भेज दिया है