ALIGARH

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन

सिंचाई विभाग के क्रियाकलापों पर जिलाधिकारी रखें कड़ी नजर

रिपोर्टर आकाश कुमार

अलीगढ़ मंडल 18 मई 2023 मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के बिन्दुओं पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष आरम्भ हो गया है, विश्वास है कि सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्त हो गए होंगे। वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए माइक्रो प्लानिंग कर लें ताकि मण्डल की रैंकिंग प्रभावित हुए बिना विभागीय लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति संभव हो सके। बैठक में कई विभागों द्वारा गलत आंकड़े प्रस्तुत करने पर सबंधित अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर आहुत बैठक एवं मण्डलीय अधिकारी आंकड़ों से संतुष्ट होने के उपरान्त ही भेजें। आनलाइन एवं आफलाइन आंकड़ों में एकरूपता होनी चाहिए। भ्रामक आंकड़े प्रस्तुत करने एवं अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी जारी करते हुए पृथक से बैठक करने के निर्देश दिए। पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित कराने के लिए लाभार्थीपरक योजनाओं वाले विभागों की अलग बैठक आहूत करने के निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग के क्रियाकलापों पर सघन नियंत्रण की आवश्यकता बताई।

सभी डीएम को निर्देशित किया कि मौखिक एवं लिखित रूप से कड़ा नियंत्रण रख विभाग के कार्यों पर पर नजर रखें। एसई सिंचाई चन्द्रभान यादव द्वारा बताया गया कि रबी व खरीफ में रोस्टर के अनुसार 142 के सापेक्ष 44 नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया गया। मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि धरातल पर एवं बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों में सदैव ही भिन्नता रहती है।

सिंचाई विभाग आंखों में धूल झोंकने का असफल प्रयास न करे। सभी जिलों के डीएम पृृथक से बैठक कर सिंचाई विभाग के कार्यों पर नियंत्रण रखें।

सड़क एवं सेतु निर्माण में मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्ध ढंग से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

सोलर फोटो वोल्टाईक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना में संयुक्त निदेशक कृषि राकेश बाबू ने बताया कि 232 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

25 मई से स्थापना का कार्य शुरू होगा। यहां भी गलत आंकड़े प्रस्तुत करने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि मण्डलीय अधिकारी पूरी तैयारी कर के बैठक में उपस्थित हों, स्वंय अपना एवं उनका समय बर्बाद न करें। उन्होंने पाया कि आपूर्ति, स्थापना एवं सत्यापन में भी अंतर है। मण्डलायुक्त के सवालों पर जेडी कृषि निरूत्तर रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समीक्षा में घर-घर सर्वे कर डेटा सुधार की जानकारी देते हुये बताया गया कि 10 जून तक 1161831 किसानों को शामिल कर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाएगा। मण्डलायुक्त के सवाल करने पर जेडी ने बताया कि अलीगढ़ में 1 लाख 18 हज़ार, एटा में 89000, कासगंज में 55000, हाथरस में 60000 किसानों का विभिन्न कारणों से सूची में नाम शामिल न होने से लाभ से वंचित हैं। यहां भी जेडी कृषि वांछित आंकड़े प्रस्तुत नहीं कर सके।

मण्डलायुक्त ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहें, जब समस्याओं के बारे में जानकारी नहीं है, तो हल क्या करेंगे।

परंतु पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान एडी पशुपालन ने बताया कि जल्द ही गला घोंटू के लिए पशुओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा।

बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना में 8215 गौवंशों की सुपुर्दगी की गई। ईयर टैगिंग प्रगति में एडी पशुपालन को फटकार मिली। एडी हेल्थ ने बताया कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने में सभी जनपदों द्वारा सुधार किया गया है। अभी तक 43 प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, कार्य निरन्तर जारी है। मंडल भर में योजना के तहत 2658319 लाभार्थियों ने चिकित्सा सुविधा प्राप्त की है। परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के साथ जनसामान्य को जागरूक करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। मंडल में 834 के सापेक्ष 803 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स क्रियाशील रहकर जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने चिकित्सा विभाग के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर जल्द कार्य पूर्ण कराने के दिए।

सामुदायिक शौचालय निर्माण में लक्ष्य 2312 के सापेक्ष 2308 निर्माण एवं ओडीएफ प्लस ऐप पर जिओ टैग की जानकारी उपनिदेशक पंचायत अमरजीत ने दी। मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों का उचित रख-रखाव के साथ जनसामान्य को जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 98 संपत्तियों का कायाकल्प कराया गया। सभी पंचायतों में पंचायत भवन बन गए हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि संचारी रोग अभियान के दौरान झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी लार्वा एक्टिविटीज का कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं बिना किसी भेदभाव से कराए जाए। अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने के कारण अलीगढ़ पुनर्गठन पेयजल योजना की समीक्षा नहीं ही सकी। मण्डलायुक्त ने अलग से बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में समय से किस्त आवंटन किए जाने के निर्देश दिए। एनआरएलएम में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाये जाने के लिए 376 समूह गठन के सापेक्ष 295 समूह गठित किये गए। जिस से 163532 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं। डीएम सीडीओ से अपेक्षा की गई कि जिलास्तरीय बैठक में वह ऑनलाइन आंकड़ों पर भी समीक्षा सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के सभी 62 कार्य जल्द पूर्ण हो जाएंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में लेटलतीफी के प्रति शासन गम्भीर है, हर महीने खराब परफॉर्मेंस बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि नमामि गंगे एवं जलापूर्ति के तहत ग्रामीण पाईप पेयजल योजना की समीक्षा में 876 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गयी हैं। हर घर नल योजना में मंडल भर में 16 मई तक 393040 घरों को संयोजन दे दिया गया है।

इधर उपायुक्त खाद्य मदन यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में आधार सीडिंग एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। मत्स्य पालन समीक्षा में एडी फिशरीज को निर्देशित किया कि तालाबों का स्वरूप बनाये रखा जाए।

पट्टा आवंटन के बाद मछली पालन होना चाहिए, खेती नहीं। मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सभी सीडीओ विशेष ध्यान देते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कर लक्ष्य की प्रतिपूर्ति करायें। लाभार्थीपरक योजनाओं में सत्यापन के साथ आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए। कन्या सुमंगला योजना में पर्याप्त संख्या में आवेदन लेते हुए ततपरता के साथ सत्यापन करते हुए लाभ दिलाया जाए। अभी तक 1026 लाभार्थियों ने सभी 6 श्रेणियों के माध्यम से लाभ दिया गया है।

बाल विकास विभाग में कन्वर्जेंस के माध्यम से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कराए जा रहे निरीक्षणों में हाथरस एवं अलीगढ़ में कमी परिलक्षित होने पर नाराजगी प्रकट की गई।

मण्डलायुक्त ने कौशल विकास मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभावी बैठक सुनिश्चित करने के साथ ही उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण एवं समन्वय के लिए नियमित रूप से बैठकें आहुत करने के निर्देश दिए। 67 मॉडल ग्राम बनाकर अलीगढ़ मण्डल में सबसे अग्रणी रहा वहीं कासगंज में 04, हाथरस में 02 वहीं एटा में इस ओर ध्यान न दिए जाने पर सीडीओ को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह, डीएम एटा अंकित अग्रवाल, डीएम कासगंज हर्षिता माथुर, डीएम हाथरस अर्चना वर्मा, अपर आयुक्त कंचन शरण सहित सीडीओ व मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
mother daughter rim threesome rimming bathroom sex malayali anty xxxhe2017 katrina kaif xxx sex download in hd step father fuck daughter on her birthday 18 year british sofa sex maledom doraha ullu sex rose mcgowan porn skyrim porn comic katrina cafx armpit taste 16 year ghirl xxxx jabardasti desi rape kand video indenxnxxcom somali mom son isis fuck a yazidi beautiful girl smoking fetish pregnant drinking grup pormo videos db rayagada call girls xxxxx videosxe manja tetek
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay