Uncategorized

मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसएसपी द्वारा खैर, इगलास में रहकर कानून व्यवस्था पर रखी पैनी नज़र,भारी पुलिस बल तैनात

मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसएसपी द्वारा खैर, इगलास तहसील क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था पर रखी पैनी नज़र ,भारी पुलिस बल तैनात

रिपोर्टर आकाश कुमार

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया पैदल मार्च

भ्रमण के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने के दिये निर्देश

अलीगढ़ जनपद 18 जून 2022 मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन को मद्दे नजर रखते हुए शनिवार को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए विभिन्न जगहों पर तलाशी ली गई,

भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारियों द्वारा राहगीरों से पूछताछ कर आवश्यक फीडबैक भी लिया गया

इधर भ्रमण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, माजिस्ट्रेट्स, पुलिस कांस्टेबलों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कोचिंग काम्पलेक्स एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल साथ भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान डीएम व एसपी के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व कानून व्यवस्था, भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गयी है।

उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बसों को चेक करें और यात्रियों को समझाऐं कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन इत्यादि पर रोक है। उन्होंने भ्रमण के दौरान निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर भी सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत आमजन का पुलिस एवं प्रशासन के साथ सहयोग, अफवाहों से दूरी रखने एवं सेना भर्ती में नई योजना अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर लोगो को चिन्हित किया जा रहा है,

डीएम-एसएसपी ने जनसमान्य से अपील करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक खबर को प्रसारित न करें। आप सभी जिम्मेदार नागरिक है, देशभक्त कभी भी देश की सम्पत्ति का नुकसान नहीं करेंगा।

कहीं भी भीड का हिस्सा न बनें, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने 17 जून को घटित घटना के बाद शनिवार 18 जून को खैर, टप्पल, जट्टारी, गोंडा, इगलास क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न ग्रामों में दबिश डाली। सोशल मीडिया, मुखबिर की सूचना के आधार पर धर पकड़ भी की गई।

घटित घटनाओं के जवाब में प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं। संदिग्ध राहगीरों को रोक-रोक कर व्यापक स्तर पर पूछताछ भी की गई,

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार चौकन्ने रहते हुए हालात पर निगाह रखी जा रही है। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए के संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गयी,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
bf bhiladwala bibi ki saheli se hindi mai baat karte hue lucknow xxx bf sisfics gand sa krna einland girl forced in public porn videos old lade yang man bf jyoti bhabhi sex record playvides vids brazzer sexy videop natkhat hai hd ma chele cartoon kumari tango xxxxvidie gym girl xvideo phone latino seduce retro ciso family strokes 4th of july chhakke logon ka sex native nudity tumblr sony lion hard fuck
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay