मण्डलायुक्त ने कोल विधायक व उद्यमियों के साथ आक्सीजन प्लांट स्थापना के सम्बन्ध में की बैठक

डी के सागर की रिपोर्ट 27/4/2021
अलीगढ़,मण्डलायुक्त ने कोल विधायक एवं उद्यमियों के साथ जनपद में आक्सीजन प्लांट स्थापना की चुनौतियों के सम्बन्ध में की बैठक
उद्यमी एमएमयू एवं आईआईटी कानपुर के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जनपद अलीगढ़ में आक्सीजन प्लांट स्थापना के सम्बन्ध में मा0 कोल विधायक श्री अनिल पाराशर एवं अलीगढ़ के उद्यमियों के साथ कमिश्नरी परिसर में बैठक की। जनपद में आॅक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त ने उद्यमियों से कहा कि आक्सीजन प्लांट लगाने एवं आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर आपकी जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण करने में प्रशासन द्वारा पूर्णतः सहयोग दिया जाएगा। परंतु उद्यमी मनीष बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जनपद में आक्सीजन कंसटेªटर के प्लांट की स्थापना की जा रही है जिससे लगभग एक दिन में 100 आक्सीजन कंसट्रेटर्स तैयार होंगे। परन्तु कुछ टैक्नीकल कमी के कारण सफलता नहीं मिल पा रही है, जिसके लिए कानपुर की सम्बन्धित टैक्नीकल टीम का सहयोग चाहिए होगा। जिस पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक उद्योग श्रीनाथ पासवान को निर्देश दिये कि तत्काल कानपुर के उद्योग अधिकारी से समन्वय करते हुए सम्बन्धित फर्म के टैक्नीशियन से समस्या का समाधान कराया जाए। उद्यमी रहीशपाल सिंह द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अलीगढ़ में प्राकृतिक आक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना की जानी है, जिसके उपकरण भारत के बाहर से आयात होने हैं जिसमें कस्टम क्लीयरेंस, पोर्ट प्रायोरिटी आदि समस्याओं का समाधान शासन एवं प्रशासन स्तर से किया जाएगा तो उपकरण प्राप्त होने के 15 दिन में आक्सीजन निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा, जिस पर श्री दयाल ने
उनको आश्वासन दिया कि वे अपनी कार्यवाही प्रारम्भ करें प्रशासन द्वारा आपको पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान मा0 कोल विधायक श्री अनिल पाराशर द्वारा बताया गया कि अलीगढ़ में कई ऐसे उद्यमी हैं जो आक्सीजन प्लांट की स्थापना में रूचि रखते हैं और अलीगढ़ उद्योग का शहर है जहां हर तरीके के उपकरण उपलब्ध हैं परन्तु कमी केवल टैक्नीकल सपोर्ट की है, जिसके लिए उद्यमी स्थानीय स्तर पर एएमयू एवं प्रदेश स्तर पर आईआईटी कानपुर के प्रतिभाशाली छात्रों के सहयोग से प्रस्ताव तैयार कर संयुक्त निदेशक उद्योग को प्रस्तुत करें। मा0 कोल विधायक ने कहा कि जनपद के कई बच्चों के अस्पतालों एवं एनआईसीयू में प्राथमिकता पर आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों एवं नवजात शिशुओं को आक्सीजन की कमी न हो। इसके साथ ही कई निजी अस्पतालों में मनमानी फीस एवं आक्सीजन के मिसयूज की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा टीमों का गठन किया जा चुका है जो इस पर नियंत्रण करेंगी।