महानगर में दो पहिया वाहन चलाने के दौरान नहीं लगाया मांस तो देना पड़ेगा जुर्माना पुलिस को

डी के सागर की रिपोर्ट
24/06/2020
यू पी सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान इस अभियान में वाहन चलाने के दौरान नहीं लगाया मास्क तो देना पड़ेगा जुर्माना ₹100
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट के अंतर्गत थाने के निकट चौराहे पर मस्जिद के नीचे एसआई अरविंद कुमार मंगलवार को दो पहिया वाहन व मांस की दोपहर के उपरांत चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक वाहन चालक युवक निवासी निरंजनपुरी गौशाला बिना हेलमेट के साथ-साथ मांस भी नहीं लगा हुआ था परंतु हाथ देकर मोटरसाइकिल रोकने को कहा परंतु वाहन चालक युवक वाहन रोकने की बजाएं सराय मियां की तरह दौड़ाने लगा परंतु एसआई अरविंद कुरान ने दौड़ लगाकर कर अलीगढ़ ढाबे के पास पकड़ लिया पकड़ने के उपरांत चार पांच तमाचे जड़ दिए उक्त चालक को रामबाबू दूध वाले की दुकान पर ले गए जहां उसका चालन काट ने के दौरान अभद्रता करने पर एक और तमाचा जड़ दिया इस दौरान वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए चालन का जुर्माना जमा कर चलता बना