महानगर में रविवार को फल,दूध,सब्जी की सेवाए सुचारू रूप चालू रहेंगी डीएम

आकाश कुमार की रिपोर्ट 17 अप्रैल 2021
अलीगढ़, में कोविड19- समीक्षा बैठक की कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 17.04.2021 समय अपरान्ह 01ः00 बजे नवीन सभागार में आयोजित हुई बैठक।**जनपद में कल फल,दूध,सब्जी सेवायें प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 05ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खुलेंगी-डीएम अलीगढ़।**समस्त किराना की दुकाने, स्ट्रीट फूड की दुकानें तथा सामान्य समस्त दुकाने बन्द रहेगी-डीएम अलीगढ़।**दवाओं की दुकानों एवं डाक्टर्स की दुकानें खुली रहेगी-डीएम अलीगढ़।**पेट्रोल पंप तथा गैस एजेन्सी खुली रहेंगी। किन्तु कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवष्यक रहेगा। गैस एजेन्सी पर केवल होम डिलेवरी की सुविधा होगी।* *शादी के कार्य के लिये शादी के कार्ड के साथ आने-जाने की अनुमति होगी। लाॅक डाउन के दौरान शादियों में 50 व्यक्ति ही अनुमन्य होगें।*सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 17.04.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर जिलाधिकारी (नगर,वि0रा0, प्रशासन)मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इन्टीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,समस्त थानावार मजिस्ट्रेट समस्त उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-*1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 93 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।* 2.जनपद में दिनांक 16.04.2021 से कोविड-19 से संक्रमित लक्षण रहित मरीजों के लिये होम आईसोलशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। होम आईसोलेशन मे रहने वाले कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करना होगा।यदि कोई मरीज गाइडलाइन का पालन नही करता है तो सम्बन्धित मजिस्ट्रेट उसके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किया जाना सुनिष्चित करें।कोविड-19 से संक्रमित लक्षण रहित मरीजों को होम आईसोलेशन हेतु फेसिलिटि एलोकेशन का कार्य डा0 शोएव देखेगें।मुख्य चिकित्साधिकारी होम आईसोलेशन हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाओं के पेकिट बनाकर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को एक बार में आवष्यकतानुासार 05 दिन की दवाई उपलब्ध करायें।प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों पर लगातार माॅनीटरिंग करेगे। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की दूसरी एवं तीसरी विजिट कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में इस कार्य हेतु तैनात डाक्टर्स की टीम के द्वारा किया जायेगा तथा वह अभिलेखों का समुचित रखरखाव भी करते हुये प्रतिदिन इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर को अवगत करायेंगे।*3.मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में अब कोविड-19 के उपचार हेतु एसजेडी हास्पीटल, मिथराज हास्पीटल, वरूण हास्पीटल, जीवन ज्योति हाॅस्पीटल एवं रूषा हाॅस्पीटल कार्य कर रहे है। निर्देश दिये कि निजी क्षेत्र का जो हाॅस्पीटल संचालक कोविड-19 के मानकों को पूरा कर कोविड-19 का इलाज करना चाहता है वह मुख्य चिकित्साधिकारी को अपना प्रस्ताव दे सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी हाॅस्पीटल का भ्रमण कर मानकों के अनुसार अनुमति प्रदान किया जाना सुनिष्चित करें।*4.मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में अब कोविड-19 एल-1 अस्पताल राजकीय होम्योपेथिक छेरत एवं 100 बैड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली हेतु पर्याप्त मात्रा में जन शक्ति तैनात किया जाना अपेक्षित है। निर्देश दिये गये कि मुख्य चिकित्सधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पूर्व की भांति आवष्यकतानुसार जन शक्ति तैनात किये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी किया जाना सुनिष्चित करें। *5. मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा दवा की उपलब्धता,एम्बुलेन्स की उपलब्धता, कोविड अस्पताल में बैड की व्यवस्था एवं आक्सीजन की व्यवस्था की समीक्षा की गई अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने अवगत कराया कि जनपद में दवाओं की स्थिति ठीक है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में दवायें उपलब्ध है। निर्देष दिये गये कि मुख्य चिकित्साधिकारी आवष्यक दवाओं को लखनऊ से मगा लें। किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी नही होनी चाहिये।* इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने अवगत कराया कि जनपद में एम्बूलेन्स सेवाओं की समुचित व्यवस्था है। कोविड मरीजों को अस्पताल लाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड पर एम्बूलेन्स तैनात कर दी गई है। कोविड अस्पताल में बैड की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा अवगत कराया गया कि अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु 155 तैयार है। निर्देश दिये गये कि राजकीय होम्योपेथिक मेडीकल कालेज में कुल 200 बैड तैयार कर लिये जायें। *कोविड-19 के उपचार हेतु आक्सीजन की व्यवस्था पर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगभग 23 टन आक्सीजन उपलब्ध है, जिससे लगातार 10 दिन तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। जनपद में समस्त निजी आक्सीजन उत्पादकों को आक्सीजन का उत्पादन बड़ाने तथा सर्व प्रथम अपने जनपद को आक्सीजन उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी नगर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय स्थापित करते हुये आक्सीजन की उपलब्धता में हो रही समस्याओं का निराकरण किया जाना सुनिष्चित करें।* 6.मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कल दिनांक 18.04.2021 को जनपद में लाॅक डाउन के दृष्टिगत अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देष दिये जाते हैः-सभी जनपद के निवासी लाॅक डाउन का पूर्णतः पालन करेेगें। कोई भी व्यक्ति आवश्यक कार्य के बिना अपने घर से नही निकलेंगे।
लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रभाव नही पडेगा। *जनपद में फल, दूध सब्जी आदि सेवायें प्रातः 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 05ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।* समस्त किराना की दुकाने, स्ट्रीट फूड की दुकानें तथा सामान्य समस्त दुकाने बन्द रहेगी। दवाओं की दुकानों एवं डाक्टर्स की दुकानें खुली रहेगी। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन टिकिट के साथ आने-जाने की अनुमति होगी। *शादी के कार्य के लिये शादी के कार्ड के साथ आने-जाने की अनुमति होगी। लाॅक डाउन के दौरान शादियों में 50 व्यक्ति ही अनुमन्य होगें।* *अन्त्योष्ठि स्थल पर एवं अन्तिम यात्रा के दौरान 20 व्यक्ति ही अनुमन्य होगें। पब्लिक ट्रान्सपोर्ट 50 प्रतिषत क्षमता के साथ चलेंगे।**पेट्रोल पंप तथा गैस एजेन्सी खुली रहेंगी। किन्तु कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवष्यक रहेगा। गैस एजेन्सी पर केवल होम डिलेवरी की सुविधा होगी।
जनपद की समस्त फैक्ट्र खुली रहेगी। फैक्ट्रियों में तैनात अधिकारी/कर्मचारी अपने आईकार्ड के साथ फैक्ट्री में कार्य करने हेतु आ-जा सकते है। जनपद में होने वाली परीक्षा हेतु परीक्षा का प्रवेष पत्र के साथ परीक्षा में सम्मलित हो सकते है।**त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 में लगे हुये अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आई कार्ड के साथ निर्वाचन की ड्यूटी कर सकेंगे। निर्वाचन कार्य हेतु पूर्ण रूप से छूट प्रदान की गई है।* 7.मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देषानसुार जनपद में लाॅक डाउन का शत प्रतिषत पालन किया जाना सुनिष्चित करें। लाॅक डाउन के दौरान जनपद में वृहद सेनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा, जिसके लिये सहायक नगर आयुक्त तथा जिला पंचायतीराज अधिकारी पूरी तैयारी कर ली जाये। जनपद में दिनांक 18.04.2021 दिन रविवार को वृहद सेनिटाईजेषन का कार्य कराया जाना सुनिष्चित करें। *8.निर्देश दिये जाते है कि लाॅक डाउन के दौरान त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन के नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ 01 व्यक्ति ही अनुमन्य होेगें। नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर केवल 02 लोग ही प्रवेश कर सकते है