ALIGARH
महानगर में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली: महापौर, नगर आयुक्त

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर मे दिनांक 4/03/2021 स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की महापरीक्षा में अलीगढ़ को सफलता दिलाने और शहरवासियों के दिलों में स्वच्छता की ज्योत जगाने के लिये नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह एवं महापौर मोहम्मद फुरकान की पहल पर आज 4 मार्च, 2021 को सुबह 8 बजें महानगर के नकवी पार्क के सामने,कलैक्टेट गेट से तस्वीर महल रोड, कर्पूरी ठाकुर से होते हुये नगर निगम सेवाभवन तक महारैली का आयोजन किया है