महिला अधिकारी का फोटो वायरल करना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया है

आकाश रॉय की रिपोर्ट
भोपाल, मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक महिला राजस्व अधिकारी का आपत्तिजनक फोटो थाना प्रभारी को वायरल करना पड़ा भारी,हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार
दतिया पुलिस थाने में तैनात इंस्पेक्टर शिशिर दास ने सीहोर तहसील में तैनात महिला राजस्व अधिकारी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।परंतु फोटो वायरल होता देख पुलिस विभाग में हड़कम मच गया, किसी मामले को लेकर इन दोनों के बीच एक पुराना विवाद भी चल रहा था जिसे लेकर इंस्पेक्टर शिशिर दास, ने महिला अधिकारी पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था।
ए एसपी समीर यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नायाब तहसीलदार महिला की शिकायत के बाद इंस्पेक्टर शिशिर दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर आई,पी,सी, आईटी एक्ट के चार्जेज लगाए गए हैं।परंतु अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी गई है।