महिला उत्पीड़न की घटनाओं में दोषी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही कराई जाए

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 5 मई 022 सू0वि0उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती मीना कुमारी द्वारा पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में महिला अपराधों एवं महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिये महिला जन चौपाल का आयोजन किया गया, जन चौपाल में महिला उत्पीड़न से जुड़े कुल 6 शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनको निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है,
इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती मीना कुमारी ने महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं के उत्पीड़न प्रकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
जन चौपाल में प्राप्त शिकायती पत्रों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने महिला हेल्पलाइन की मदद लेकर निस्तारण का निर्देश दिया गया, उन्होंने पात्र एवं जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड से प्रभावित परिवारों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना का लाभ देने के लिए शिविर आयोजित कराने के निर्देश दिय। कोविड से अनाथ हुई बालिकाओं के विवाह के लिए सरकार एक लाख की आर्थिक मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महिलाओं के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। योजनाओं का मुख्य उद््देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करना है। महिला सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। किसी प्रकार के महिला उत्पीड़न की घटना को बर्दाश्त न करते हुए दोषी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
सुनवाई के दौरान घांघौली, शाहगढ़, जमालपुर, सुरेन्द्र नगर, क्वार्सी, छतारी कम्पाउण्ड क्षेत्र से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों को प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को संदर्भित किया गया
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे,
इसी क्रम में पढ़े दूसरी खबर
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्यक्ष 7 मई को अलीगढ़ में
अलीगढ़ महानगर 5 मई 022 सू0वि0 उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर, डॉ0 देवेंद्र शर्मा 7 मई को प्रातः 10ः00 बजे जनपद अलीगढ़ में जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं नाबालिग बच्चों के लिए संचालित सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,
माननीय अध्यक्ष निरीक्षण के उपरांत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे
जानकारी के मुताबिक जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बैठक से संबंधित अधिकारियों से 7 मई को अपरान्ह 2ः00 बजे समस्त विभागीय सूचनाओं के साथ सर्किट हाउस में उपस्थित रहने का आग्रह किया है