ALIGARH
महिला कल्याण विभाग द्वारा उड़ान जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत महेन्द्र नगर में कैम्प का आयोजन किया

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़,डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 18/12/2021 को उड़ान यू.पी. जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत (राठौर बगीची) महेन्द्र नगर में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र द्वारा समस्त बिभागीय योजनाओ की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं संबंधित पम्पलेट वितरण किए गए। जिसमें महिला शक्ति केंन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी वर्षा शर्मा व ज़िला समन्वयक वन्दना शर्मा ने प्रतिभाग किया।