महिला के साथ दो युवकों ने गैंग रैप की घटना को दिया अंजाम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाना क्षेत्र में एक भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मामी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ निवासी 21 वर्षीय महिला अपने पति के साथ ग्वालियर के गोला मंदिर के पास हनुमान नगर में किराए पर रहती है, परंतु उसका पति मजदूरी कार्य करता है,तथा चंद कदम दूरी पर महिला का भांजा भी रहता है, परंतु 9 जनवरी की शाम भांजे ने अपनी मामी को फोन कर घर पर किसी कार्य वश बुला लिया महिला भांजे के घर पहुंची तो देखा कि भांजे का दोस्त आकाश माहौर भी मौजूद था,इसी बीच दोनों ने मामी को नशीला पानी पिला कर बेहोश अवस्था में भांजे सहित दोस्त ने भी मामी के साथ किया गैंगरेप इसी दौरान नग्न अवस्था में युवती का वीडियो भी बना लिया,किंतु महिला को होश आने पर दोनों आरोपियों ने धमकाते कहा कि इस घटना के बारे किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे तथा तेरे पति को गोली मार देंगे। इसके बाद डरी सहमी महिला अपने घर लौट आई। लेकिन आरोपी भांजा उसे ब्लैकमेल करने लगा इससे तंग आकर पीड़िता ने दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है,
इधर थाना प्रभारी ने बताया है कि
पीड़ित महिला ने भांजे सहित दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है,
इस दौरान पुलिस ने आज बुधवार को आरोपियों को दबिश देकर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है