मां कार्य पर जाने के बाद डेढ़ वर्सी बच्चे की गद्दे में गिरकर मौत परिवार में मचा कोहराम

मां के साथ मृतक बच्चे का फोटो
(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 में सोमवार की शाम मनोज साह के डेढ़ वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की चापाकल के पास बने गढ्ढे में गिरने से मोत हो गई। जानकारी अनुसार बच्चे की मॉ सुबह खाना पीना खाकर मनरेगा योजना से कैलाशपूरी में पौखड़ खुदाई कार्य में काम करने चली गई थी। घर में उपस्थित ओर तीन बच्चे के साथ डेढ़ वर्षीय अनिल कुमार को घर में छोड़ कर काम करने चली गई थी। वही बच्चे का पिता लॉक डाउन में घर से बाहर दिल्ली में फसे हुए हैं घर की परिस्थिति को देखते हुए बच्चे की मम्मी रोजी रोटी के लिए मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में काम करने के लिए चली गई थी। इसी बीच चापाकल के पास गढ्ढे में डुबने से बच्चे की मौत हो गई। मम्मी काम करने के बाद वापस आई तो देखा कि बच्चे गढ्ढे में डुबी हुई थी घटना को देखते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।